नोवावैक्स निम्न और मध्य आय वाले देशों को कोविड-19 के 1.1 अरब टीके देगी

By भाषा | Published: February 19, 2021 10:04 PM2021-02-19T22:04:36+5:302021-02-19T22:04:36+5:30

Novavax will give 1.1 billion vaccines of Kovid-19 to low and middle income countries | नोवावैक्स निम्न और मध्य आय वाले देशों को कोविड-19 के 1.1 अरब टीके देगी

नोवावैक्स निम्न और मध्य आय वाले देशों को कोविड-19 के 1.1 अरब टीके देगी

गैथर्सबर्ग (अमेरिका), 19 फरवरी (एपी) टीका बनाने वाली कंपनी नोवावैक्स 190 से ज्यादा निम्न और मध्य आय वाले देशों में कोविड-19 के अपने प्रायोगिक टीके की 1.1 अरब खुराक मुहैया कराने पर राजी हो गयी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टीका के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘गवी-वैक्सीन अलायंस’ के साथ ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीके मुहैया कराने के लिए समझौता किया है। ‘कोवैक्स’ पहल का नेतृत्व विश्व स्वास्थ्य संगठन कर रहा है।

कंपनी सभी देशों को कोरोना वायरस का टीका मुहैया कराने के लिए यूनिसेफ, विश्व बैंक समेत अन्य एजेंसियों के साथ काम कर रही है।

अमेरिका में गैथर्सबर्ग की नोवावैक्स कंपनी और भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया नोवावैक्स टीकों के उत्पादन और वितरण का काम करेगी। कंपनी के टीके पर अध्ययन अग्रिम चरण में है। अमेरिका, मैक्सिको और ब्रिटेन में इस पर अध्ययन हो रहा है।

नोवावैक्स ने कहा कि परीक्षण में पता चला कि उसका टीका कोविड-19 के मूल स्वरूप और ब्रिटेन तथा दक्षिण अफ्रीका में मिले स्वरूप के खिलाफ बचाव के लिए प्रभावी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Novavax will give 1.1 billion vaccines of Kovid-19 to low and middle income countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे