अफगानिस्तानः शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट, 10 नमाजियों की मौत,  40 अन्य घायल, काबुल में हमला, दो बच्चे जख्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2022 04:49 PM2022-04-21T16:49:56+5:302022-04-21T16:51:22+5:30

उत्तरी मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गावसुद्दीन अनवारी ने बताया कि एम्बुलेंस और निजी कारों से शवों और घायलों को अस्पताल लाया गया है।

northern Afghanistan Shia mosque least 10 worshipers killed and 40 others injured massive explosion  | अफगानिस्तानः शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट, 10 नमाजियों की मौत,  40 अन्य घायल, काबुल में हमला, दो बच्चे जख्मी

भीषण विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।

Highlightsउत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ।काबुल में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे। विस्फोट पश्चिमी काबुल इलाके में हुआ।

काबुलः उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित एक शिया मस्जिद में बृहस्पतिवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।

उत्तरी मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गावसुद्दीन अनवारी ने बताया कि एम्बुलेंस और निजी कारों से शवों और घायलों को अस्पताल लाया गया है। रमजान के इस पाक महीने में उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ।

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे। इस विस्फोट में भी देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाया गया था। इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। लेकिन ऐसे हमले अकसर इस्लामिक स्टेट से जुड़ा संगठन इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रोविंस (आईएस-के) करता है।

काबुल में विस्फोट, दो बच्चे जख्मी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बृहस्पतिवार को सड़क के किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे जख्मी हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद ज़दरान ने एक ट्वीट में कहा कि विस्फोट पश्चिमी काबुल इलाके में हुआ। यहां आसपास शिया बहुल इलाके हैं।

दो दिन पहले इसी इलाके में, शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाकर कई विस्फोट किए गए थे जिनमें कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई थी और 17 अन्य जख्मी हुए थे। बृहस्पतिवार को किए गए विस्फोट की किसी संगठन ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

उत्तरी बल्खा प्रांत के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह नूरानी ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि प्रांत में शिया मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया है। हताहतों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका। नूरानी ने कहा कि तालिबान सुरक्षा बल जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। इस्लामिक स्टेट से संबंधित ‘आईएस इन खोरसान प्रोविन्स’ ने पूर्व में स्कूलों को निशाना बनाकर हमले किए हैं, खासकर शिया बहुल इलाकों में।

Web Title: northern Afghanistan Shia mosque least 10 worshipers killed and 40 others injured massive explosion 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे