उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का किया परीक्षण

By भाषा | Updated: March 24, 2021 09:57 IST2021-03-24T09:57:32+5:302021-03-24T09:57:32+5:30

North Korea tests short-range missiles | उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का किया परीक्षण

वाशिंगटन, 24 मार्च (एपी) उत्तर कोरिया ने बीते सप्ताहांत कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया। इन परीक्षणों से कुछ दिनों पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास करने को लेकर धमकाया था।

बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इन मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि की।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नये बाइडन प्रशासन द्वारा की गई वार्ता बहाल करने की पेशकश को नजरअंदाज कर दिया है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते चीन से कहा कि वह अपने ‘जबरदस्त प्रभाव’ का इस्तेमाल उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए मनाने में करे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सिंगापुर में 2018 में किम के साथ पहली बैठक के बाद से उत्तर कोरिया ने परमाणु या लंबी दूरी की किसी मिसाइल का परीक्षण नहीं किया। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर कोरिया कम और मध्यम दूरी का मिसाइल परीक्षण करने से पीछे नहीं हटा है।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरियाई अधिकारी एक साल से अधिक वक्त से अमेरिकी सरकार के अधिकारियों के संपर्क में नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Korea tests short-range missiles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे