बांग्लादेश में पहली बार एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

By भाषा | Published: November 20, 2021 09:25 PM2021-11-20T21:25:43+5:302021-11-20T21:25:43+5:30

No death due to corona in a day for the first time in Bangladesh | बांग्लादेश में पहली बार एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

बांग्लादेश में पहली बार एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

ढाका, 20 नवंबर बांग्लादेश में पिछले साल कोविड-19 महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार शनिवार को किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह उपलब्धि तब हासिल हुयी है जब अधिकारियों द्वारा संक्रामक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों पर काबू के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। देश में अब तक इस महामारी के कारण 27,946 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है... इस दौरान कोविड​​​​-19 से 178 लोगों के पीड़ित होने की जानकारी मिली।’’

बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले साल तीन अप्रैल को कोविड के कारण पहली मौत होने की सूचना दी थी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस) के प्रवक्ता प्रोफेसर नजमुल इस्लाम ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी राहत की बात है कि संक्रमण के मामलों में कमी आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No death due to corona in a day for the first time in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे