Article 370: अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर रखा अपना पक्ष, पाकिस्तान को इशारों में दी ये नसीहत

By भाषा | Updated: August 9, 2019 08:42 IST2019-08-09T08:42:41+5:302019-08-09T08:42:41+5:30

अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर "प्रत्यक्ष संवाद" का समर्थन करता है।

No change in our policy on Kashmir, says US, India and pakistan should talk bilateral | Article 370: अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर रखा अपना पक्ष, पाकिस्तान को इशारों में दी ये नसीहत

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं (एएनआई)

Highlights"अमेरिका जम्मू-कश्मीर की नयी क्षेत्रीय स्थिति और प्रशासन के बारे में भारत के कानून पर बारीकी से नजर रखे हुए है।भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर "प्रत्यक्ष संवाद" का समर्थन करते हैं।

वाशिंगटन, आठ अगस्त:अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर "प्रत्यक्ष संवाद" का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नियंत्रण रेखा पर शांति और संयम बरतने का आग्रह करते हुए यह बात कही। अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की नयी क्षेत्रीय स्थिति तथा प्रशासन और इसके व्यापक प्रभावों के बारे में भारत के कानून पर अमेरिका भी "बारीकी से नजर" रखे हुए है। 

भारतीय संसद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के प्रस्ताव और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के एक विधेयक को मंजूरी दी थी। भारत के कदम पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर नयी दिल्ली के साथ अपने राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, "अमेरिका जम्मू-कश्मीर की नयी क्षेत्रीय स्थिति और प्रशासन के बारे में भारत के कानून पर बारीकी से नजर रखे हुए है। हम इन घटनाक्रमों के व्यापक निहितार्थों पर ध्यान दे रहे हैं, जिनमें क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने की संभावना भी शामिल है।"

प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और अन्य संबंधित मुद्दों पर "प्रत्यक्ष संवाद" का समर्थन करते हैं।" प्रवक्ता ने यह बात पाकिस्तान द्वारा बुधवार को भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित किये जाने और भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करने के बाद दक्षिण एशिया के हालात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। 

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका सभी पक्षों से शांति की अपील करता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लोगों को हिरासत में लिये जाने पर चिंता जताते हुए कहा, "हम हिरासतों और जम्मू-कश्मीर के निवासियों पर पाबंदियों की खबरों को लेकर चिंतित हैं।"

Web Title: No change in our policy on Kashmir, says US, India and pakistan should talk bilateral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे