सीरिया के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगली बैठक इसी महीने

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:03 IST2021-09-28T22:03:43+5:302021-09-28T22:03:43+5:30

Next UN meeting this month to draft Syria's constitution | सीरिया के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगली बैठक इसी महीने

सीरिया के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगली बैठक इसी महीने

संयुक्त राष्ट्र, 28 सितंबर (एपी) सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन ने मंगलवार को ऐलान किया कि संघर्ष प्रभावित इस देश में नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गयी समिति की छठी बैठक के लिए निमंत्रण जारी किये गये हैं।

सीरियाई सरकार, विपक्ष और सिविल सोसाइटी की पांच पिछली बैठकों के नाकाम रहने के बाद पेडर्सन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘अब हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि संविधान समिति संविधान का मसौदा बनाने की प्रक्रिया पर गंभीरता से काम करना शुरू करेगी।’’

उन्होंने कहा कि 45 सदस्यीय मसौदा समिति जिनेवा में 18 अक्टूबर से बैठक करेगी और इससे एक दिन पहले तैयारी करने के लिए सरकार तथा विपक्ष के सह-अध्यक्ष पहली बार उनके साथ मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Next UN meeting this month to draft Syria's constitution

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे