संगीतकार का वाद्य यंत्र जलाते रहे तालिबानी, वह रोता रहा लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा; देखें अफगानी पत्रकार का वायरल वीडियो

By आजाद खान | Published: January 17, 2022 03:17 PM2022-01-17T15:17:23+5:302022-01-17T15:23:16+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि तालिबानी संगीतकार का वाद्य यंत्र जलता देख उस पर हंस रहे हैं। यही नहीं उन लोगों ने इसका वीडिया भी बनाया है।

news viral clips shows how an afghan musicians cries when talibani fighter burn his musical instrument shoot video | संगीतकार का वाद्य यंत्र जलाते रहे तालिबानी, वह रोता रहा लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा; देखें अफगानी पत्रकार का वायरल वीडियो

संगीतकार का वाद्य यंत्र जलाते रहे तालिबानी, वह रोता रहा लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा; देखें अफगानी पत्रकार का वायरल वीडियो

Highlightsतालिबानियों द्वारा एक संगीतकार का वाद्य यंत्र जला देने का मामला सामने आया है।एक अफगानी पत्रकार ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। अफगानिस्तान में पहले से ही गाड़ियों में म्यूजिक और शादियों में लाइव संगीत पर रोक लगा रखी है।

काबुल:अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिया प्रांत (Paktia Province) में तालिबानियों द्वारा एक संगीतकार का वाद्य यंत्र जला देने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे तालिबानीसंगीतकार का वाद्य यंत्र जला रहे है और वह हाथ बांधे खड़ा देख रहा है। बताया जा रहा है कि यह तालिबानी उसे देखकर हंस भी रहे थे और उसका वीडियो भी बना रहे थे। इस वीडियो को एक अफगानी पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे यह मामला सामने आया है। 

क्या है पूरा मामला

अफगानी पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे तालिबानी संगीतकार का वाद्य यंत्र जला रहे हैं और उस पर हंस रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया है कि इस घटना को वहां मौजूद लोग भी देख रहे हैं और इसका वीडियो भी बना रहे हैं। अफगानी पत्रकार अब्दुलहक ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "तालिबान संगीतकार के वाद्य यंत्र को जला रहे हैं और स्थानीय संगीतकार रो रहा है। यह घटना #ZazaiArub जिला #Paktia प्रांत #अफगानिस्तान में हुई।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद तालिबान की कड़ी निंदा हो रही है। 

तालिबान में क्या क्या है मना

बता दें कि तालिबान ने पहले ही गाड़ियों में म्यूजिक और शादियों में लाइव संगीत को बैन कर रखा है। इसको ध्यान में रखते हुए तालिबानियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। तालिबान ने पुरुष और महिलाओं को एक साथ शादी में जश्न मनाने पर भी रोक लगाया है और उन्हें अलग-अलग तरह से खुशी मनाने की हिदायत दी है। 
 

Web Title: news viral clips shows how an afghan musicians cries when talibani fighter burn his musical instrument shoot video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे