न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कंपनियों को दिया 4 दिन काम कराने का सुझाव, कोरोना से डर नहीं बल्कि ये है वजह

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2020 02:27 PM2020-05-22T14:27:19+5:302020-05-22T14:28:42+5:30

कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन क्षेत्र को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न बढ़ावा देना चाहती हैं, जिसको लेकर उन्होंने सरकारी विभागों और कंपनियों को हफ्ते में चार दिन का कार्यदिवस रखने का विचार करने के लिए कहा है।

New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern suggested to work 4 days a week | न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कंपनियों को दिया 4 दिन काम कराने का सुझाव, कोरोना से डर नहीं बल्कि ये है वजह

लचीली कामकाजी व्यवस्था से न्यूजीलैंड के लोगों को यात्रा करने का मौका मिलेगा: जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो)

Highlightsन्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अधिक लचीली कामकाजी व्यवस्था से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीदजैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कई और लोगों के भी सुझाव मिले हैं

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहती हैं। दरअसल, कोरोना वायरस ने से देश के पर्यटन क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने सभी सरकारी विभागों और कंपनियों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों से हफ्ते में चार दिन ही काम कराएं। 

पीएम ने इस सप्ताह हुए एक फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि देश के लोगों ने लॉकडाउन में ढील के दौरान काम के लचीलेपन के बारे में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के लोगों को अधिक लचीली कामकाजी व्यवस्था से अपने देश में अधिक यात्रा करने की इजाजत दी जा सकती है, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा उत्पादकता भी लचीली कामकाजी व्यवस्था से बढ़ेगी। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

पीएम ने कहा, 'मुझे बहुत सारे लोगों से ये सुझाव मिले हैं कि कार्य दिवस चार दिनों का होना चाहिए। आखिरकार, पर्यटन को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसा कोई तरीका है जो नियोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच सही बैठता है।' उन्होंने ये भी कहा, 'इस बारे में नियोक्ताओं को सोचना चाहिए, ताकि देश भर में पर्यटन बढ़ें। देश को इससे काफी फायदा होगा।'

बता दें कि न्यूजीलैंड में सामाजिक दूरी के नियम के साथ रेस्तरां और कैफे को खोलने की अनुमति दी गई है। इन नियमों के कारण प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को भी एक रेस्तरां में कोई विशेष छूट नहीं मिली। दरअसल, हाल ही में लॉकडाउन में छूट के दो दिन बाद कुछ पल बिताने के लिए जैसिंडा अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ राजधानी वेलिंगटन स्थित ऑलिव रेस्तरां में गई थीं लेकिन नियमों के तहत रेस्तरां में एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है। इसके मद्देनजर कई रेस्तरां ने मेहमानों की क्षमता को कम कर दिया है। 

इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी रेस्तरां में मौजूद एक व्यक्ति ने ट्विटर पर दी। जोय नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'हे भगवान जैंसिडा अर्डर्न ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया।' हालांकि, बाद में पीएम के मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड ने जवाब देते हुए कहा था, 'मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका। जब कोई जगह खाली होती उसको पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है।'

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern suggested to work 4 days a week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे