Bangladesh MP अनवारुल अजीम की जांच में हुआ नया खुलासा, CID रिपोर्ट सामने आई

By आकाश चौरसिया | Published: June 13, 2024 02:39 PM2024-06-13T14:39:54+5:302024-06-13T15:21:18+5:30

पश्चिम बंगाल में पिछले महीने हुई बांग्लादेशी सांसद की हत्या के बाद अब सीआईडी रिपोर्ट सामने आई है। इसमें ये बात सामने निकलर आ रही है कि सांसद की हत्या तकिये मुंह दबाकर की गई थी, जिसकी बुधवार को सीआईडी ने पुष्टि की।

New revelations in the investigation of Bangladesh MP Anwarul Azim | Bangladesh MP अनवारुल अजीम की जांच में हुआ नया खुलासा, CID रिपोर्ट सामने आई

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की इस तरीके से हुई हत्या सीआईडी रिपोर्ट में हुआ खुलासा फिर 15 मिनट में हो गया उनका मर्डर

नई दिल्ली: पिछले महीने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार का मर्डर हुआ था, जिसके बाद अब सीआईडी की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच के मुताबिक, बांग्लादेशी सांसद की हत्या की पुष्टि हुई, इसमें सामने आया कि कोलकाता के न्यू टाउन में एक फ्लैट में प्रवेश करते ही पहले क्लोरोफॉर्म सुंघाया, फिर तकिए से उनका मुंह दबा दिया गया था। इसके साथ उन्होंने दम घोंटा और 15 मिनट में हत्या हो गई। 

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन ने बताया कि अनार की हत्या करने के बाद उनके शरीर को काटा गया और छोटे-छोटे टुकड़े में बांट दिया, इसके बाद उसे प्लास्टिक बैग में रखा और फिर न्यू टाउन और बागजोला नहर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया। 

आरोपी ने दावा किया कि सांसद की हत्या के बाद उनके छोटे-छोटे टुकड़े के बचे हुए कुछ हिस्से को सूटकेस में भरकर ट्रॉली में फेंक दिया और इसके बाद बांग्लादेश की बानगांव सीमा के पास ही फेंक दिया।   

हुसैन को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था, वहां पर एक महिला रहती है, जिसने अनार की हत्या के आरोप में शामिल आरोपियों की मदद की। रिपोर्ट में सामने आया है कि अख्तरुज्जमां की प्रेमिका है, वो अमेरिकी नागरिक और वह इस केस में मुख्य आरोपी है।  

बांग्लादेशी सांसद, जो भारत की निजी यात्रा पर थे, 18 मई को उत्तर 24 परगना के बारानगर से लापता होने की सूचना मिली थी। 22 मई को ढाका और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद ढाका पुलिस और पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने जांच शुरू की और ढाका में तीन लोगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

9 जून को आरोपियों में से एक सीआईडी ​​को दक्षिण 24 परगना में एक नहर के किनारे ले गया, जहां से उन्होंने एक पुरुष मानव की हड्डियां बरामद की। दो दिन बाद पता चला कि पुलिस ने उत्तरी 24 परगना के अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक से कुछ किलो मांस बरामद किया है।

सीआईडी की आधिकारिक जांच में पता चला कि प्रीलिम्स रिपोर्ट प्रारंभिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मांस किसी इंसान का है। अब हम यह पुष्टि करने के लिए डीएनए परीक्षण कराएंगे कि यह बांग्लादेश के सांसद का है या नहीं। इसमें कुछ समय लगेगा।

Web Title: New revelations in the investigation of Bangladesh MP Anwarul Azim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे