लाइव न्यूज़ :

इजराइल में नयी सरकार बनाने से फिर चूके नेतन्याहू

By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:44 IST

Open in App

: हरिंदर मिश्रा :

यरूशलम, पांच मई इजराइल में सबसे लंबे तक शासन करने वाले, संकटग्रस्त प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार गठन के लिए मध्यरात्रि तक दी गई अंतिम समय-सीमा से चूक गए हैं जिससे उनके प्रतिद्वंद्वियों को उनके 2009 से चले आ रहे निरंतर शासन को समाप्त करने का अवसर मिल गया है।

नेतन्याहू (71) पर भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चल रहा है। राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन ने छह अप्रैल को हुए चुनावों के बाद नई सरकार की रूपरेखा सामने रखने का काम उन्हें दिया था। इन चुनावों में कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकला था। पिछले दो वर्षों में यह चौथी बार हुआ जब चुनाव का कोई स्पष्ट परिणाम नहीं निकला।

रिवलिन द्वारा नेतन्याहू को सरकार बनाने का आदेश मंगलवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया जहां गठबंधन सरकार संबंधी बातचीत में कोई महत्त्वपूर्ण निष्कर्ष सामने नहीं आया और देश का राजनीतिक गतिरोध और लंबा खिंच गया है।

उनकी लिकुड पार्टी 120 सदस्यीय संसद में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने के लिए उसके पास 61 सदस्यों का समर्थन नहीं था। लिकुड पार्टी ने मार्च में हुए आम चुनावों में 30 सीट जीती थी।

सरकार गठन की जिम्मेदारी नेतन्याहू को सौंपते हुए रिवलिन ने कहा कि वह ऐसा अनिच्छा से कर रहे हैं और अदालती कार्यवाही तथा लिकुड नेता के लिए पर्याप्त समर्थन के मद्देनजर अपनी “नैतिक दुविधा” का भी जिक्र किया था।

नेतन्याहू ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।

राष्ट्रपति रिवलिन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “मध्यरात्रि से ठीक पहले, नेतन्याहू ने राष्ट्रपति आवास को सूचित किया कि वह सरकार बनाने में असमर्थ हैं और इसलिए आदेश राष्ट्रपति को वापस कर दिया है।”

रिवलिन ने सरकार गठन की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए इजराइली संसद नेसेट में प्रतिनिधित्व रखने वालीं पार्टियों से बुधवार को संपर्क किया।

राष्ट्रपति ने येश अतिद पार्टी के प्रमुख, येर लापिद और यमीना पार्टी के प्रमुख नफताली बेनेट से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, लापिद और बेनेट दोनों ने अगली सरकार बनाने के लिए आदेश उन्हें सौंपे जाने की अपनी इच्छा को दोहराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVinod Kumar Shukla passes away: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

भारतUP: विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने ट्रैक्टर और गन्ने के साथ किया प्रदर्शन

भारतजूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

भारतभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे पटना, किया गया भव्य स्वागत, कहा- बिहार की जीत बंगाल से केरल तक जाएगा यह निश्चित है

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जदयू ने कसा तंज, कहा- एक विशेष परिवार में जन्म लेने के कारण कर रहे हैं पार्टी का नेतृत्व

विश्व अधिक खबरें

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं