नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, 17 मंत्रियों को शामिल किया गया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:24 IST2021-10-08T19:24:20+5:302021-10-08T19:24:20+5:30

Nepal's Prime Minister Deuba expands cabinet, inducts 17 ministers | नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, 17 मंत्रियों को शामिल किया गया

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, 17 मंत्रियों को शामिल किया गया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, आठ अक्टूबर पदभार ग्रहण करने के तीन महीने बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 17 मंत्रियों और दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों को शामिल किया। इसके साथ ही सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई जिसमें 22 मंत्री और तीन राज्य मंत्री शामिल हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री और एक राज्य मंत्री को मिलाकर मंत्रिमंडल में केवल छह सदस्य थे। प्रधानमंत्री देउबा पांच दलीय सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर लंबे समय से जारी खींचतान के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे थे। वह स्वयं 17 मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे थे।

मंत्रिमंडल में नवगठित नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी- एकीकृत समाजवादी से पांच मंत्री बनाए गए हैं जबकि जनता सोशलिस्ट पार्टी से चार मंत्री और एक राज्य मंत्री बनाया गया है। इसी तरह, पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी केंद्र से पांच मंत्री और एक राज्य मंत्री को शामिल किया गया है। वहीं, मंत्रिमंडल में देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस के आठ मंत्री और एक राज्य मंत्री हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's Prime Minister Deuba expands cabinet, inducts 17 ministers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे