कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से फोन पर की बात

By अनुराग आनंद | Published: April 4, 2020 09:36 PM2020-04-04T21:36:26+5:302020-04-04T21:36:26+5:30

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (04 अप्रैल) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोनपर बातचीत की।

narendra modi telephone conversation with President of Brazil, Jair Bolsonaro on coronavirus | कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से फोन पर की बात

Highlightsइस महामारी में दोनों देश एक-दूसरे को किस तरह से मदद कर सकता है, इस बात को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई।यह जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी है।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों ने इस महामारी से साथ मिलकर लड़ने को लेकर बात की। साथ ही इस महामारी में दोनों देश एक-दूसरे को किस तरह से मदद कर सकता है, इस बात को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (04 अप्रैल) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोनपर बातचीत की। यह जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि कोरना के खिलाफ जंग मिलकर लड़नी है और इसमें पूरी ताकत झोंक देनी है।

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 59,456 हो गई। आधिकारिक स्रोतों के आधार पर एएफपी द्वारा संकलित किए गए आँकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आयी इस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले लिया है।

190 देशों में अब तक कोविड-19 के 11,22,320 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में से, कम से कम 2,11,600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं। स्पेन में कोविड-19 से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं।

चीन में कोराना वायरस से अब तक 3,326 मौतें और 81,639 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 76,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फ्रांस में इससे अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोविड-19 के 2,78,458 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 7,159 लोगों की मौत हुई है और 9,772 लोग ठीक हो चुके हैं।

पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 43,146 मौतें हुई हैं। अमेरिका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं, एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें, पश्चिम एशिया में 70,731 मामले और 3,852 मौतें, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 27,713 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 885 मौतें हुई हैं।

अफ्रीका में 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं और ओशिनिया में 33 मौतों के साथ 6,407 मामले सामने आये हैं। 

Web Title: narendra modi telephone conversation with President of Brazil, Jair Bolsonaro on coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे