Myanmar Typhoon Yagi: तूफान यागी तबाही, 226 की मौत और 77 घायल, वियतनाम में 300 और थाईलैंड में 42 की मौत, आंकड़े और बढ़ेंगे, भारत ने ‘‘अभियान सद्भाव’’ शुरू किया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2024 03:25 PM2024-09-17T15:25:12+5:302024-09-17T15:26:39+5:30

Myanmar Typhoon Yagi: आसियान मानवीय सहायता समन्वय केंद्र के मुताबिक, तूफान यागी ने सबसे पहले वियतनाम, उत्तरी थाईलैंड और लाओस को प्रभावित किया था।

Myanmar Typhoon Yagi 226 dead 77 missing floods civil war impacts post-Yagi rescue operation killing almost 300 people in Vietnam, 42 in Thailand see video watch | Myanmar Typhoon Yagi: तूफान यागी तबाही, 226 की मौत और 77 घायल, वियतनाम में 300 और थाईलैंड में 42 की मौत, आंकड़े और बढ़ेंगे, भारत ने ‘‘अभियान सद्भाव’’ शुरू किया, देखें वीडियो

file photo

HighlightsMyanmar Typhoon Yagi: वियतनाम में करीब 300, थाईलैंड में 42 और लाओस में चार लोगों की मौत हुई थी। Myanmar Typhoon Yagi: गृह युद्ध से प्रभावित देश में संचार दिक्कतों के चलते हताहतों की संख्या पता लगाने का काम धीमा है।Myanmar Typhoon Yagi: ‘सद्भाव’ अभियान के तहत जरूरी राहत सामग्री भेजी।

Myanmar Typhoon Yagi: म्यांमा में पिछले सप्ताह आए तूफान यागी और मानसून की बारिश की वजह से आयी बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई है तथा 77 लोग लापता हैं। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकारी ‘म्यांमा एलिन्न’ की ओर से बताई गई मृतकों की संख्या शुक्रवार को बताए गए शुरुआती आंकड़ों का करीब सात गुना है और ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि गृह युद्ध से प्रभावित देश में संचार दिक्कतों के चलते हताहतों की संख्या पता लगाने का काम धीमा है।

आसियान मानवीय सहायता समन्वय केंद्र के मुताबिक, तूफान यागी ने सबसे पहले वियतनाम, उत्तरी थाईलैंड और लाओस को प्रभावित किया था। वियतनाम में करीब 300, थाईलैंड में 42 और लाओस में चार लोगों की मौत हुई थी। भारत ने वियतनाम, लाओस और म्यांमा को एक बड़े तूफान के प्रभाव से निपटने में मदद पहुंचाने के लिए रविवार को ‘सद्भाव’ अभियान के तहत जरूरी राहत सामग्री भेजी।

इस साल एशिया का सबसे शक्तिशाली तूफान बताए जा रहे ‘यागी’ के प्रभाव से म्यांमा, लाओस और वियतनाम के विभिन्न हिस्से भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। दक्षिण चीन सागर में उठे इस तूफान के प्रभाव से एक सप्ताह पहले भूस्खलन की घटनाएं हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘अभियान सद्भाव’’ भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के अनुरूप आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन) क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत में योगदान देने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। भारत ने वियतनाम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर और लाओस को एक लाख अमेरिकी डॉलर की मानवीय राहत सहायता भेजी है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि राशन, कपड़े और दवाइयों समेत 10 टन राहत सामग्री नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यांमा भेजी गयी है। भारतीय वायु सेना के एक सी-17 सैन्य परिवहन विमान ने लाओस में 10 टन राहत सामग्री पहुंचाई, जबकि वियतनाम को 35 टन सहायता भेजी जा रही है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत ने अभियान सद्भाव शुरू किया है। तूफान यागी से प्रभावित लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, भारत म्यांमा, वियतनाम और लाओस को सहायता भेज रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सूखा राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन सहायता आज भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा से म्यांमा भेजी गयी।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वायुसेना का विमान वियतनाम के लिए 35 टन सहायता लेकर जा रहा है जिसमें जल शोधन सामग्री, पानी के कंटेनर, कंबल, रसोई के बर्तन, सौर लालटेन शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लाओस के लिए 10 टन सहायता भेजी जा रही है जिसमें जेनसेट, जल शुद्धिकरण सामग्री, स्वच्छता सामग्री, मच्छरदानी, कंबल और ‘स्लीपिंग बैग’ शामिल हैं।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने तूफान यागी के कारण आई बाढ़ के मद्देनजर आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘अभियान सद्भाव’ शुरू किया है।

Web Title: Myanmar Typhoon Yagi 226 dead 77 missing floods civil war impacts post-Yagi rescue operation killing almost 300 people in Vietnam, 42 in Thailand see video watch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे