अमेरिका के शहरों में कौन लगा रहा है 'मुस्लिम लव जीसस' के होर्डिंग? मैरी को हिजाब पहने दिखाया, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: January 24, 2023 02:26 PM2023-01-24T14:26:54+5:302023-01-24T14:30:53+5:30

अमेरिका के टेक्सास प्रांत सहित कई शहरों में इन दिनों ‘मुस्लिम्स लव जीसस’ के होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं। इलिनोइस स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र ‘गेनपीस’ ऐसे होर्डिंग्स लगा रहा है।

'Muslim Love Jesus' hoarding put up in various American cities | अमेरिका के शहरों में कौन लगा रहा है 'मुस्लिम लव जीसस' के होर्डिंग? मैरी को हिजाब पहने दिखाया, जानें पूरा मामला

अमेरिका के शहरों में कौन लगा रहा है 'मुस्लिम लव जीसस' के होर्डिंग? मैरी को हिजाब पहने दिखाया, जानें पूरा मामला

Highlightsअमेरिका के कई शहरों में इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश वाले लगाए जा रहे होर्डिंग्स।इलिनोइस स्थित ‘गेनपीस’ नाम का संगठन ऐसे होर्डिंग्स लगा रहा है।गेनपीस’ एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका मुख्य लक्ष्य इस्लाम की जानकारी देना है।

ह्यूस्टन: टेक्सास समेत अमेरिका के विभिन्न शहरों में इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए हैं। इस तरह का एक बोर्ड ह्यूस्टन के एक व्यस्त राजमार्ग पर देखा जा सकता है, जो हजारों चालकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस बोर्ड पर ‘मुस्लिम्स लव जीसस’ (मुसलमान यीशु से प्रेम करते हैं) के संदेश के नीचे लिखा है- ‘‘एक ईश्वर और उसकी पैगंबरी का संदेश’’।

इलिनोइस स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र ‘गेनपीस’ शिकागो, डलास और मध्य न्यू जर्सी समेत पूरे अमेरिका में धर्मों की साझा जड़ों को उजागर करने और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए इसी तरह के होर्डिंग लगा रहा है।

हिजाब पहने मैरी की तस्वीरें लगाई गई

एक होर्डिंग में मैरी को हिजाब पहने हुए दिखाया गया है और लिखा है, ‘‘भाग्यशाली मैरी ने हिजाब पहना था। क्या आप इसका सम्मान करेंगे?’’

इसी तरह के होर्डिंग में इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माने जानी जाने वाली एवं सऊदी अरब में स्थित काबा की इमारत की एक तस्वीर लगाई गई है और इस पर संदेश लिखा है, ‘‘इब्राहिम द्वारा निर्मित, एक ईश्वर की पूजा करने के लिए समर्पित, लाखों मुसलमानों की वार्षिक तीर्थयात्रा का स्थल।’’

गेनपीस’ एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका मुख्य लक्ष्य आम जनता को इस्लाम की जानकारी देना और इस संबंध में किसी भी संदेह या गलत धारणा को दूर करना है।

मुस्लिम और इस्लाम धर्मों के बीच समानता का प्रचार!

संगठन ने होर्डिंग लगाने के लिए उन शहरों को चुना, जहां संगठन की मजबूत उपस्थिति है और बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। ह्यूस्टन में ‘गेनपीस’ के एक स्वयंसेवक ने कहा कि उन्हें कई लोग फोन करके यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि मुस्लिम और इस्लाम धर्मों के बीच क्या समानता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम समझाते हैं कि मुसलमान होने के लिए, हमें यीशु और मैरी में विश्वास करना होगा, तो वे चकित हो जाते हैं।’’

गेनपीस के निदेशक डॉ. सबील अहमद ने कहा, ‘‘इस्लाम धर्म को अक्सर गलत समझा जाता है, जिससे कुछ लोग इस्लाम के बारे में पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण रखते हैं और मुसलमानों से भेदभाव करते हैं एवं उन्हें संदेह से देखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस विज्ञापन अभियान के जरिए इन होर्डिंगों पर प्रदर्शित सरल संदेशों के माध्यम से इस्लाम को आम जनता के सामने एक नए और सकारात्मक रूप से दिखाया गया है।’’ 

Web Title: 'Muslim Love Jesus' hoarding put up in various American cities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे