बांग्लादेश में कोरोना के छह हजार से अधिक नए मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:49 IST2021-04-01T21:49:34+5:302021-04-01T21:49:34+5:30

More than six thousand new cases of corona in Bangladesh, the highest number of one day | बांग्लादेश में कोरोना के छह हजार से अधिक नए मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

बांग्लादेश में कोरोना के छह हजार से अधिक नए मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

ढाका, एक अप्रैल बांग्लादेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए। पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,17,764 हो गयी। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 59 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,105 हो गयी।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 59 और मरीजों की मौत हो गयी। यह किसी एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले पिछले साल 30 जून को इस घातक वायरस के कारण 64 लोगों की मौत हो गयी थी।

कोविड मामलों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान दिया और लोगों से अधिकतम सावधानी बरतने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्थिति को नियंत्रण में लाना होगा, हम वायरस पर काबू की कोशिश कर रहे हैं... लेकिन इस पर काबू के लिए लोगों की ओर से सहायता जरूरी है।’’

बांग्लादेश में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक कम करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों पर रोक लगा दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than six thousand new cases of corona in Bangladesh, the highest number of one day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे