मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी दक्षिण शहर से निकले

By भाषा | Published: October 24, 2021 09:19 AM2021-10-24T09:19:15+5:302021-10-24T09:19:15+5:30

More than 2,000 refugees flee south city in Mexico | मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी दक्षिण शहर से निकले

मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी दक्षिण शहर से निकले

तपाचूला (मेक्सिको), 24 अक्टूबर (एपी) दक्षिण मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी मुख्यत: मध्य अमेरिकी नागरिकों ने शनिवार को एक शहर से बाहर निकलना शुरू कर दिया, जहां वे कथित तौर पर फंसे हुए थे।

शरणार्थी अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे हैं और उन्हें रोकने की कोशिश में पुलिस के साथ उनकी मामूली झड़पें हुई जिसमें एक बच्चे को सिर में मामूली चोट आयी लेकिन इसके बावजूद शरणार्थी आगे की ओर बढ़ रहे हैं।

होंडुरास, अल सल्वाडोर और हैती के हजारों शरणार्थी आवश्यक कागजों के लिए दक्षिण तपाचूला शहर में इंतजार कर रहे हैं। इन दस्तावेजों से उन्हें यात्रा करने की अनुमति मिल सकती है लेकिन इस प्रक्रिया में देरी हो गयी है।

तपाचूला से शनिवार को निकले शरणार्थियों में हैती के नागरिक शामिल नहीं हैं। हैती से हजारों शरणार्थी सितंबर में डेल रियो, टेक्सास में अमेरिकी सीमा पर पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2,000 refugees flee south city in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे