सोमालिया में कार बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत: पुलिस

By भाषा | Published: December 28, 2019 04:10 PM2019-12-28T16:10:33+5:302019-12-28T16:10:33+5:30

विस्फोट विनाशकारी था और मैं 20 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि कर सकता हूं, कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।

More than 20 people killed in car bombings in Somalia: police | सोमालिया में कार बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत: पुलिस

सोमालिया में कार बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत: पुलिस

Highlightsसोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुआ बम विस्फोट एक कार बम विस्फोट में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक व्यस्त इलाके में शनिवार को एक कार बम विस्फोट में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने एएफपी को बताया, ‘‘विस्फोट विनाशकारी था और मैं 20 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि कर सकता हूं, कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।’’

विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी अहमद मोआलीम वारसेम ने कहा, ‘‘मैंने 22 शवों की गिनती की है, उनमें से सभी आम नागरिक हैं और तीस से अधिक लोग घायल हैं। यह काला दिन है।’’

यह विस्फोट बेहद व्यस्त यातायात वाले इलाके में हुआ, जहां एक सुरक्षा जांच चौकी और कराधान कार्यालय है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मुहिबो अहमद ने कहा, ‘‘यह एक विनाशकारी घटना है क्योंकि बसों में छात्रों सहित कई लोग थे जो विस्फोट के समय इलाके से गुजर रहे थे।’’ हालांकि अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब समूह अक्सर ऐसे हमले करते रहता है। 

Web Title: More than 20 people killed in car bombings in Somalia: police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे