माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

By भाषा | Published: November 2, 2019 10:27 AM2019-11-02T10:27:01+5:302019-11-02T10:27:01+5:30

सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Militant attack on military base in Mali, killing 53 soldiers | माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

Highlightsकरीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।माली सरकार ने इसे ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताते हुए इसकी निंदा की।

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए ‘‘आतंकवादी हमले’’ में 53 सैनिकों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि स्थिति अब ‘‘नियंत्रण’’ में है। वहीं सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

माली सरकार ने इसे ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही। सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिये गए हैं।

माली सेना के 2012 में हुई बगावत में विद्रोहियों को मात देने में विफल रहने के बाद से उत्तरी माली अल-कायदा से जुड़े जिहादियों के नियंत्रण में है। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।

Web Title: Militant attack on military base in Mali, killing 53 soldiers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे