पश्चिम नेपाल में हल्की तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं
By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:01 IST2021-10-17T20:01:19+5:302021-10-17T20:01:19+5:30

पश्चिम नेपाल में हल्की तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 17 अक्टूबर नेपाल के पश्चिमी गोरखा जिले में रविवार को 4.3 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, हालांकि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह चार बजकर नौ मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 54 मिनट) पर आया और इसका केंद्र काठमांडू से 145 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जिले के मनाबू गांव में था।
भूकंप के झटके काठमांडू घाटी के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि, किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है। मनाबू के निवासियों ने बताया कि भूकंप के झटके ने 2015 के भूकंप की यादें ताजा कर दीं।
अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें लगभग 9000 लोग मारे गए और लगभग 22,000 अन्य घायल हो गए थे। इसमें 800,000 से अधिक मकान और स्कूल भवन भी क्षतिग्रस्त हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।