एमएच 370: रहस्यमय तरीके से लापता विमान की आधिकारिक रिपोर्ट में नहीं मिला कोई नया सुराग

By भाषा | Published: July 31, 2018 05:42 AM2018-07-31T05:42:25+5:302018-07-31T05:45:58+5:30

आधिकारिक जांच दल की रिपोर्ट में हवाई यातायात नियंत्रकों की नाकामी की बात कही गई और अनुमान लगाया गया कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान संभवत: तकनीकी खामी की वजह से नहीं बल्कि पायलटों द्वारा उड़ान के वास्तविक मार्ग से भटक गया।

MH 370: No new clue found in official report of mysterious missing plane | एमएच 370: रहस्यमय तरीके से लापता विमान की आधिकारिक रिपोर्ट में नहीं मिला कोई नया सुराग

एमएच 370: रहस्यमय तरीके से लापता विमान की आधिकारिक रिपोर्ट में नहीं मिला कोई नया सुराग

पुत्रजय, 31 जुलाई: रहस्यमय तरीके से लापता हुई मलेशिया की उड़ान एमएच 370 की बहुप्रतीक्षित आधिकारिक रिपोर्ट में सोमवार को इस बारे में कोई नया सुराग सामने नहीं आया कि विमान कहां लापता हो गया। इस रिपोर्ट को लेकर विमान में सवार रहे लोगों के रिश्तेदारों में निराशा और आक्रोश है।

आधिकारिक जांच दल की रिपोर्ट में हवाई यातायात नियंत्रकों की नाकामी की बात कही गई और अनुमान लगाया गया कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान संभवत: तकनीकी खामी की वजह से नहीं बल्कि पायलटों द्वारा उड़ान के वास्तविक मार्ग से भटक गया।

हालांकि, इसमें कहा गया है कि कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए 239 यात्रियों के साथ चार साल पहले उड़ान भरने वाला बोइंग 777 जेट उड़ने की स्थिति में था और पायलट विमान उड़ाने के लिए फिट थे। विश्व के सबसे बड़े उड़ान रहस्य में कई सालों की बेनतीजा खोज के बाद आई रिपोर्ट में कुछ भी ठोस ऐसा नहीं है जो लापता यात्रियों के रिश्तेदारों को ढांढस दे। इस विमान में ज्यादातर चीन के लोग सवार थे।

चार सौ पेज की रिपोर्ट में कहा गया है, 'टीम एमएच 370 के लापता होने के असली कारण का पता लगाने में नाकाम रही।' जिन लोगों के अपने इस विमान में सवार थे उन्होंने आधिकारिक रिपोर्ट पर नाराजगी और निराशा जताई और कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। इस विमान में अपना बेटा खोने वाले जी सुब्रमण्यम ने कहा, 'कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिला है। असंतोषजनक जवाब से कई लोग नाराज हैं।'

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: MH 370: No new clue found in official report of mysterious missing plane

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे