Coronavirus पर न्यूयॉर्क मेयर बोले-महामारी से लड़ने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है मई का महीना

By भाषा | Published: April 24, 2020 05:21 PM2020-04-24T17:21:59+5:302020-04-24T17:21:59+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए मई का महीना 'निर्णायक' साबित होगा।

May is 'decisive' in battle with COVID-19, situation may be normal till September: New York Mayor | Coronavirus पर न्यूयॉर्क मेयर बोले-महामारी से लड़ने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है मई का महीना

महीनों में शहर को धीरे-धीरे दोबारा खोलने की योजना है और इसमें नमूनों की जांच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2,63,460 मामले न्यूयॉर्क में सामने आए हैं और 15,500 लोगों की इससे जान जा चुकी है। आने वाले सप्ताह और महीनों में शहर को धीरे-धीरे दोबारा खोलने की योजना है और इसमें नमूनों की जांच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि मई कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में शहर के लिए एक 'निर्णायक' महीना साबित होगा और न्यूयॉर्क के लोग सामाजिक दूरी बनाने, मास्क पहनने जैसे उपायों को लेकर यदि 'अनुशासन' दिखाते रहे तो सितम्बर तक चीजें काफी हद तक पटरी पर लौट आएंगी। अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2,63,460 मामले न्यूयॉर्क में सामने आए हैं और 15,500 लोगों की इससे जान जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह और महीनों में शहर को धीरे-धीरे दोबारा खोलने की योजना है और इसमें नमूनों की जांच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि संक्रमण दर में वृद्धि तो नहीं हो रही। मेयर ने बृहस्पतिवार को एक रेडियो शो में कहा, 'यकीनन जांच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.... मई में हम अधिक संख्या में जांच करेंगे और संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करेंगें। इससे वायरस को रोकने में हमें मदद मिलेगी। इसलिए मुझे पता है कि मई में हमें क्या करना है और मुझे पता है कि वायरस से निपटने में हमें समय लगेगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि सितम्बर तक चीजें काफी हद तक सामान्य हो जांएगी। इसलिए अब सवाल यह है कि इन बीच के महीनों में क्या होगा? जून, जुलाई अगस्त.... हम कितनी तेजी ये यह कर सकते हैं? यह एक बड़ा रहस्य है।' मेयर ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना वायरस के खिलाफ शहर की लड़ाई में मई का महीना 'निर्णायक' साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन कर लगातार अनुशासन भी दिखाना होगा ताकि इस संकट से जल्द से जल्द निपटा जाए।

Web Title: May is 'decisive' in battle with COVID-19, situation may be normal till September: New York Mayor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे