प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अधिकतम संयम बरते अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय

By भाषा | Updated: February 6, 2021 00:10 IST2021-02-06T00:10:38+5:302021-02-06T00:10:38+5:30

Maximum restraint officers against protesting farmers: UN Human Rights Office | प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अधिकतम संयम बरते अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय

प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अधिकतम संयम बरते अधिकारी : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय

जिनेवा, पांच फरवरी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति भारतीय प्राधिकारों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि सभी के मानवाधिकारों के सम्मान में ‘न्यायसंगत समाधान’ तलाशना जरूरी है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकारों की ‘‘ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ’’ हिफाजत की जानी चाहिए।

ओएचसीएचआर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत : हम प्राधिकारों एवं प्रदर्शनकारियों से किसान आंदोलन के प्रति अधिकतम संयम बरतने का आह्वान करते हैं। शांतिपूर्ण एकत्र होने एवं अभिव्यक्ति के अधिकार की दोनों, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, ही तरह से हिफाजत की जानी चाहिए। यह जरूरी है कि सभी के मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए न्यायसंगत समाधान तलाशा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum restraint officers against protesting farmers: UN Human Rights Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे