यूक्रेन: राजधानी कीव में हुआ भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका, घटना के कई वीडियो हुए वायरल

By आजाद खान | Published: October 10, 2022 01:26 PM2022-10-10T13:26:23+5:302022-10-10T13:50:36+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले के रूस द्वारा हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया है।

Massive explosion Ukraine capital Kyiv missile attack feared russia many videos incident went viral | यूक्रेन: राजधानी कीव में हुआ भीषण विस्फोट, मिसाइल हमले की आशंका, घटना के कई वीडियो हुए वायरल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूक्रेन की राजधानी कीव में भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट को लेकर यह आशंका जताई जा रहा है कि यह एक मिसाइल हमला है। यूक्रेनी मीडिया ने कई जगहों पर विस्फोट की जानकारी दी है।

कीव: यूक्रेन की राजधानी में कुछ महीने अपेक्षाकृत शांति रहने के बाद सोमवार तड़के कई विस्फोट हुए। कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं। यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित ‘कीव नेशनल यूनिवर्सिटी’ की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की। 

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा वह वीडियो बना रही है तभी उसके सिर से मिसाइल जैसी कोई चीज ऊपर से जा रही है। घटना के बाद कई वीडियो सामने आ रहे है जिसमें भयानक विस्फोट जैसे मंजर नजर आ रहे है। 

हमले में लोग हताहत हुए है

कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं। 

मिसाइल हमले की आशंका

एपी के पत्रकारों ने इन विस्फोट की आवाज सुनी और ये विस्फोट स्पष्ट रूप से मिसाइल हमले के कारण हुए। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया। 

कई जगहों पर हुए है विस्फोट

यूक्रेनी मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर भी विस्फोट की जानकारी दी है। हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं। 

व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया पुल हादसा को ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया

आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किए गए हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया है। इस हादसे में हताहत हुए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Massive explosion Ukraine capital Kyiv missile attack feared russia many videos incident went viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे