नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बर्मिंघम में रचाई शादी, शेयर की निकाह की तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: November 10, 2021 07:39 AM2021-11-10T07:39:23+5:302021-11-10T07:43:21+5:30

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने निकाह कर लिया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Malala Yousafzai ties knot in Birmingham watch marriage photos shared | नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बर्मिंघम में रचाई शादी, शेयर की निकाह की तस्वीरें

मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमलाला यूसुफजई ने मंगलवार को बर्मिंघम में शादी की, सोशल मीडिया पर शेयर की कुछ तस्वीरें।मलाला ने बताया कि निकाह के लिए छोटा सा समारोह बर्मिंघम में घर पर आयोजित किया गया था।मलाला 2012 में चर्चा में आई थीं, जब तालिबानी आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी, 2014 में मिला नोबेल शांति पुरस्कार

बर्मिंघम: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि निकाह की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए की हैं। मलाला ने बताया कि मंगलवार को इस मौके पर इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में स्थित उनके घर में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया था।

मलाला ने लिखा, 'आज का दिन मेरे जीवन के लिए बेहद खास है। एसर और मैंने जीवन भर का साथी बनने क लिए शादी कर ली है। हमने बर्मिंघम में अपने घर में परिवार वालों के साथ एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया। हमें अपनी दुआएं दें। हम एक साथ जीवन की आगे की यात्रा के लिए उत्साहित हैं।'

ट्विटर पर शेयर तस्वीरों में मलाला निकाह के मौके पर टी पिंक रंग का आउटफिट सहित ज्वैलरी पहनी नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति एसर ने भी एक साधारण सूट पहना है।

मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने भी ट्विटर पर बेटी की शादी की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। तूर पेकाई और मैं खुशी से गदगद हैं।'

तालिबान के हमले में बची थीं मलाला

लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने का चेहरा बन चुकीं मलाला 2012 में दुनिया भर में उस समय चर्चा में आईं जब तालिबान ने उन्हें गोली मार दी थीं। ये घटना नॉर्दर्न पाकिस्तान के स्वात वैली की मिंगोरा की है। मलाला उस समय लड़कियों के लिए शिक्षा की आवाज उठा रही थीं।

पूरी दुनिया से तब मलाला को समर्थन हासिल हुआ। मलाल पर तालिबानी आतंकियों ने उस समय हमला किया जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं। ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं और एक बार फिर अपने अभियान में जुट गईं।

साथ ही इस घटना के बाद उन्हें पाकिस्तान छोड़ना पड़ा और वे परिवार सहित इंग्लैंड शिफ्ट हो गई। ये घटना जब हुई तब मलाला केवल 15 साल की थीं। मलाला को 17 साल की उम्र में 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। वे सबसे कम उम्र में ये पुरस्कार हासिल करने वाली शख्सियत हैं।

Web Title: Malala Yousafzai ties knot in Birmingham watch marriage photos shared

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे