ख़ूबसूरत मुस्कराहट के पीछे बड़ा दर्द छुपा रखा था इस बच्ची ने, वीडियो देखकर टूट जायेगा आपका दिल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 25, 2018 10:59 IST2018-06-25T10:59:36+5:302018-06-25T10:59:36+5:30
इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बच्ची को देख सकते हैं जो अपने दर्द को अपनी प्यारी सी मुस्कराहट के पीछे छुपाती दिख रही है. आपका दिल भी भर आएगा इस वीडियो को देखकर.

Malak: The Girl Who Stumbled Out of a ISIS War Zone and Stole Our Hearts
ईराक़ में चल रहे ISIS के युद्ध प्रभावित क्षेत्र से भाग कर सुरक्षित कैम्प में पहुंचे ऐसे कितने ही बच्चे और उनके परिवार हैं जो कई दिनों से भूख - प्यास के युद्ध से लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल बेहद वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी टूट जायेगा, किस तरह इंटरव्यू के दौरान अपनी भूख और प्यास के बावजूद मासूम सी यह बच्ची लगातार मुस्कुराए जा रही थी. इस वीडियो में उस बच्ची के स्माइल के साथ - साथ उसके आँखों में पानी साफ़ - साफ़ देखा जा सकता है. जब उस बच्ची से पूछा गया कि उसने नाश्ता, खाना या कुछ पिया है तो इसके दर्द का बांध टूट गया और उसकी आँखों से आंसू बह निकले। उसके यह आंसू लावा बनकर हम सब के दिलों को जला गए हैं.
यह कहानी है ईराक़ में शरण लेने वाले बहुत से बच्चों और उनके परिवारों की. इनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. ये सभी बच्चे कई भूखे हैं और उम्मीद में बैठे हैं कि इनको खाने के लिए कुछ मिलेगा।
वीडियो में दिख रही मासूम सी बच्ची का नाम 'मालक' है जिसका मतलब होता है 'फरिश्ता', एक ऐसा फरिश्ता जो हमें हर हाल में मुस्कुराने का सबक दे रहा है. ISIS वार जोन से बचकर आयी इस छोटी सी बच्ची के माँ - पिता की युद्ध के दौरान मौत हो चुकी है और उसका घर भी तहस - नहस कर दिया गया है. मालक अपनी दादा - दादी के साथ शरणार्थी कैम्प में आयी हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद पूरी दुनिया को एक सबक मिलता है कि हमें खाना छोड़ना नहीं चाहिए, इस विश्व में ना जाने ऐसे कितने ही बच्चे हैं जिन्होंने पिछले कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया है.