Los Angeles wildfires: 16 की मौत, 100000 बेघर, 12000 आशियाने खाक?, 135-150 अरब अमेरिकी डॉलर नुकसान, 10 प्वाइंट में समझिए
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 12, 2025 12:03 IST2025-01-12T11:24:44+5:302025-01-12T12:03:15+5:30
Los Angeles wildfires: ईटन की आग ने अल्टाडेना क्षेत्र को प्रभावित करते हुए 14,000 एकड़ को झुलसा दिया। 15 प्रतिशत पर ही काबू पाया गया।

file photo
लॉस एंजिलिसः अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में कई दिन से धुआं ही धुआं हैं। लॉस एंजिलिस के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है। पिछले सप्ताह लगी भीषण जंगल की आग में 16 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। 100000 लोग बेघर हो गए हैं। इस घटना में 12000 आशियाने खाक हो गए हैं। पैलिसेडेस की आग ने 22,600 एकड़ भूमि को जला दिया है और केवल 11 प्रतिशत पर ही काबू पाया जा सका है, जबकि ईटन की आग ने अल्टाडेना क्षेत्र को प्रभावित करते हुए 14,000 एकड़ को झुलसा दिया। 15 प्रतिशत पर ही काबू पाया गया।
The boy saved the rabbit from being burned in the fire #LosAngelesFire#CaliforniaWildfires#LosAngelesWildfires#California#LosAngeles#PalisadesFirepic.twitter.com/g9IAtyStGh
— Sara 🇵🇸 (@saraanwar45) January 9, 2025
🚨🇺🇸🇮🇱 Imagine if Los Angeles was leveled by BOMBS instead of wildfires & citizens COULD NOT evacuate.
Now, imagine the most powerful governments in the world SUPPORTED this.
That’s Gaza. pic.twitter.com/xgahXwVGI3— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) January 10, 2025
#Wildfire update: #Fire threat remains high in #LosAngeles as winds pick up speed, #LA officials say | https://t.co/fR97Wyzbkppic.twitter.com/SHoAKdBs7L— Economic Times (@EconomicTimes) January 12, 2025
अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर
आने वाले दिनों में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। एलए टाइम्स ने एक मौसम विज्ञानी के हवाले से कहा, "हमारी चिंता आज रात और फिर सोमवार से बुधवार तक चलने वाली हवाओं को लेकर है। इसकी सामान्य अवधि अच्छी नहीं लग रही है।" अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में दमकल कर्मियों ने फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए जंगल में लगी भीषण आग को काबू करने के प्रयास और तेज कर दिये हैं। दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले।
लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया
मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। पैसिफिक कोस्ट के निकट स्थित मैन्डेविल कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं। ‘कैलफायर ऑपरेशन्स’ के प्रमुख क्रिश्चियन लिट्ज ने एक ब्रीफिंग में कहा कि आग बुझाने के अभियान के दौरान विशेष ध्यान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के निकट घाटी क्षेत्र पैलिसेड्स में जल रही भीषण आग पर रहेगा।
फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि अग्निशामकों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है।
आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा
लॉस एंजिलिस में आठ महीनों से अधिक समय से कोई खास बारिश नहीं हुई है। आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि विनाश को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें शवों को खोजने वाले कुत्तों की मदद से खोजी अभियान चला रही हैं।
लूना ने बताया कि पासाडेना में एक परिवार सहायता केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने निवासियों से कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राखकर दिया
शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राखकर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं। हालांकि अब तक आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है।
आग अब भी जल रही है और शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है। एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है।
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 होने की पुष्टि की है। कार्यालय ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत पैलिसेड्स जबकि 11 की मौत ईटॉन इलाके में हुई। इससे पहले 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।