तकनीकी खराबी के कारण बंद रहे लंदन के ‘टॉवर ब्रिज’ को फिर से खोला गया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:44 IST2021-08-10T18:44:33+5:302021-08-10T18:44:33+5:30

London's 'Tower Bridge', which was closed due to a technical fault, has been reopened | तकनीकी खराबी के कारण बंद रहे लंदन के ‘टॉवर ब्रिज’ को फिर से खोला गया

तकनीकी खराबी के कारण बंद रहे लंदन के ‘टॉवर ब्रिज’ को फिर से खोला गया

लंदन, 10 अगस्त (एपी) लंदन के ‘टॉवर ब्रिज’ को तकनीकी खराबी के कारण घंटों तक बंद रखे जाने के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।

पुल का संचालन करने वाले ‘सिटी ऑफ लन्दन कॉर्पोरेशन’ ने सोमवार को कहा कि पुल एक तकनीकी समस्या के कारण ‘‘एक उठी हुई स्थिति में फंस गया’’ था। पुल के चारों ओर की सड़कें सोमवार दोपहर और शाम को वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए बंद कर दी गई थी।

मंगलवार तड़के क्रासिंग खुलने के बाद यातायात सामान्य हुआ। इससे पहले पिछले साल अगस्त में एक यांत्रिक खराबी के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: London's 'Tower Bridge', which was closed due to a technical fault, has been reopened

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे