बलूचिस्तान में स्थानीय यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Published: November 10, 2020 01:03 PM2020-11-10T13:03:22+5:302020-11-10T13:03:22+5:30

Local union leader shot dead in Balochistan | बलूचिस्तान में स्थानीय यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में स्थानीय यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या

क्वेटा, 10 नवंबर (एपी) दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बाइक सवार बंदूकधारियों ने एक मस्जिद के बाहर एक स्थानीय यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी जरीफ खान के मुताबिक, बलूचिस्तान के पशीन गांव की एक मस्जिद में सोमवार को शाम की नमाज़ अदा करके बाहर निकले अल्लाहदाद तरीन को हमलावरों ने गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

व्यापारी संघ ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि घटना के विरोध में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को दुकानें और बाजार बंद रहेंगे।

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी भी संगठन ने नहीं ली है। तरीन बलूचिस्तान में व्यापारियों और दुकानों मालिकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्ष करने के लिए जाने जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local union leader shot dead in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे