बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए आयोजित प्रदर्शनों में कम जुटी भीड़

By भाषा | Updated: September 13, 2021 10:03 IST2021-09-13T10:03:53+5:302021-09-13T10:03:53+5:30

Less crowd gathered in the demonstrations organized for the impeachment of Bolsonaro | बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए आयोजित प्रदर्शनों में कम जुटी भीड़

बोलसोनारो के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए आयोजित प्रदर्शनों में कम जुटी भीड़

रियो डि जिनेरियो, 13 सितंबर (एपी) ब्राजील में रविवार को राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के खिलाफ सड़कों पर प्रदशनों में शामिल लोगों की संख्या इस सप्ताह की शुरुआत में उनके द्वारा आयोजित रैलियों में लोगों की मौजूदगी की तुलना में काफी कम थी। यह दर्शाता है कि राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की मांग को प्रदर्शनों में पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन राजनीतिक संगठनों के निर्देश के अनुसार सफेद कपड़े पहन रखे थे जिन्होंने देश के कम से कम 19 राज्यों में प्रदर्शनों का आयोजन किया और इसमें वामपंथी राजनीतिक दलों की साफ तौर पर गैर-मौजूदगी की वजह से लोगों की संख्या कम रही।

मिनास गेरियास के फेडरल यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर लियोनार्डो एवरिट्जर ने कहा कि बोलसोनारो राजनीतिक संकट में फंसे हैं लेकिन जनता ने अब तक नीति-निर्माताओं पर उनके महाभियोग के लिए दबाव नहीं डाला है।’’

उन्होंने कहा कि महाभियोग तभी हो सकता है जब सांसदों को यह लगने लगेगा कि अगर वह राष्ट्रपति का समर्थन करते रहे तो ऐसा संभव है कि 2022 में वे निर्वाचित न हो पाएं। रविवार के प्रदर्शनों में सरकार पर कोविड-19 से सही तरीक से नहीं निपटने के आरोप के साथ महंगाई का मुद्दा हावी रहा।

मध्यमार्गी सांसदों ने इस सप्ताह कहा था कि रविवार के प्रदर्शनों में शामिल लोगों की संख्या इस बात को तय करेगी कि महाभियोग के लिए दबाव बनने जा रहा है या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less crowd gathered in the demonstrations organized for the impeachment of Bolsonaro

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे