लेबनान में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट से हिला था बेरूत शहर, पीएम ने की पुष्टि

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2020 07:57 AM2020-08-05T07:57:31+5:302020-08-05T08:38:58+5:30

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान अब तक गई है।

Lebanon PM Hassan Diab says 2750 tonnes of ammonium nitrate exploded in beirut port | लेबनान में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट से हिला था बेरूत शहर, पीएम ने की पुष्टि

लेबनान की राजधानी बेरूत में धमाकों पर पीएम हसन दिएब ने दी अहम जानकारी (फोटो-एएनआई)

Highlightsलेबनान में धमाके पर पीएम हसन दिएब ने कहा 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुआ था विस्फोटबेरूत में हुए धमाके में अब तक 78 की मौत हो चुकी है जबकि 4000 से अधिक घायल हैं

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए तेज धमाकों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने कहा पोर्ट पर 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट की वजह से ये हादसा हुआ है। इस धमाके में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही थी। वहीं पोर्ट पर आग बुझाने में सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई।

लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से हुआ हो, जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था।

बता दें कि ये धमाके इतने जोरदार थे कि शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस विस्फोट से आग लग गई, कारें पलट गईं और खिड़कियों और दरवाजें के शीशे टूट गए। 

सोशल मीडिया पर शेयर हुए बता रहे हैं कि ये धमाके कितने भयानक थे। शहर के कई इलाकों में कांच टूटे पड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पोर्ट के पास एक धमाका हुआ, वहां वेयरहाउस भी है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह के दो धमाके हुए हैं। एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है।

English summary :
Lebanon's capital Beirut blasts on Tuesday: information revealed about the 2750 tonne ammonium nitrate explosion. Lebanese Prime Minister Hassan Diab said the accident occurred due to a at the port. According to the information received so far in this blast, 78 people have died and more than 4000 have been injured.


Web Title: Lebanon PM Hassan Diab says 2750 tonnes of ammonium nitrate exploded in beirut port

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे