लेबनानी गरीब होते गये, नेताओं ने चोरी के पनाहगाहों में पैसे छिपाए

By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:54 IST2021-10-06T15:54:53+5:302021-10-06T15:54:53+5:30

Lebanese get poorer, politicians hide money in piracy hideaways | लेबनानी गरीब होते गये, नेताओं ने चोरी के पनाहगाहों में पैसे छिपाए

लेबनानी गरीब होते गये, नेताओं ने चोरी के पनाहगाहों में पैसे छिपाए

बेरूत, छह अक्टूबर (एपी) लीक हुए बहुत सारे दस्तावेजों (पैंडोरा पेपर्स) से इस बात की पुष्टि हुई है कि लेबनान के नेताओं एवं बैंकरों ने विदेशों में अवैध धन की पनाहगाहों अपने धन रखे एवं महंगी संपत्तियां खरीदी।

पिछले कई दशक में दुनिया के सबसे भयंकर आर्थिक संकटों में से एक से गुजर रहे लेबनान की गरीब जनता के लिए यह पीड़ादायक रहस्योद्घाटन है।

इन विदेशी खातों में कई उसी सत्तारूढ़ अभिजात्य वर्ग के हैं जिनपर देश को इस दुर्दशा में पहुंचाने एवं आम लेबनानियों की जिंदगी पटरी से उतारने का आरोप लग रहा है। आम लेबनानियों की बचत खत्म हो गयी है और अब वे ईंधन, बिजली एवं दवाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लीक हुए दस्तावेजों में सेंट्रल बैंक के लंबे समय तक गर्वनर रहे शख्स, प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और उनके पूर्ववर्ती के नाम हैं। सेंट्रल बैंक का गर्वनर रहा शख्स वित्तीय संकट पैदा करने वाली विफल नीतियों के केंद्र में है।

‘पैंडोरा पेपर्स’ नामक इन दस्तावेजों की जांच इंटरनशनल कर्सोटियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने की और उसके पहले निष्कर्ष को रविवार को जारी किया गया। उनमें 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों के अनेक सबसे अमीर और सबसे प्रभावशाली लोग संपत्ति छिपाने और कर अदा करने से बचाने वाले वित्तीय पनाहगाहों का ब्योरा है।

लेबनानी पत्रकार आलिया इब्राहीम ने कहा कि ये कागजात दर्शाते हैं कि कैसे राजनीतिक वर्ग सालों से विदेश पैसे भेज रहा था और वह इस आश्वासन के साथ लोगों से लेबनान के बैंकों में पैसा करने की अपील करता था कि वह सुरक्षित है।

विश्वबैक के अनुसार लेबनान दुनिया में पिछले 150 सालों के सबसे भयंकर आर्थिक संकटों में एक में फंसा है तथा 70 फीसद लोग गरीबी के दलदल में फंस गये हैं, उनकी बचत का सफाया हो गया है। उसकी वजह राजनीतिक वर्ग का भ्रष्टाचार एवं कुप्रबंधन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lebanese get poorer, politicians hide money in piracy hideaways

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे