लाइव न्यूज़ :

दक्षिण लंदन में पिछले वर्ष हुए हमले को रोका जा सकता था: ब्रिटेन ज्यूरी

By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:34 IST

Open in App

लंदन,20 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के एक निर्णायक मंडल(ज्यूरी) ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि दक्षिण लंदन में भीड़-भाड़ वाली सड़क पर पिछले वर्ष हुए आतंकी हमले को रोका जा सकता था,अगर साजिशकर्ता को नकली आत्मघाती बेल्ट में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं खरीदने पर जेल भेज दिया जाता। सशस्त्र अधिकारियों ने दो फरवरी 2020 को स्ट्रीथम में सुदेश अम्मान(20)को उस वक्त गोली मार दी थी जब उसने एक दुकान से चाकू चुरा कर अचानक एक महिला और पुरुष पर चाकू से वार किया। उसने पीछा कर रहे दो पुलिस अधिकारियों पर भी हमला करने की कोशिश की थी। हमले में घायल दोनों लोग उपचार के बाद ठीक हो गए थे। ब्रिटेन की उच्च अदालत में 11 घंटे चले विचार विमर्श के बाद निर्णायक मंडल ने अपने फैसले में इसे न्यायोचित हत्या बताया लेकिन कहा कि प्रोबेशन सेवाएं उसे वापस जेल में भेजने ‘‘के अवसर चूक गईं।’’तीन सप्ताह से अधिक चली सुनवाई में निर्णायक मंडल को बताया गया कि पुलिस और खुफिया एजेंसी एमआई5 के सुरक्षा अधिकारी घटना के दो दिन पहले अम्मान को ले कर इतने चिंतित थे कि उन्होंने आपात बैठक कर उसे हाल में रिहा किए जाने के बाद दोबार जेल में भेजने के पहलुओं पर चर्चा की थी। इस बैठक के बावजूद एचएम कारागार और प्रोबेशन सेवाओं ने उसे दोबारा नहीं बुलाने का निर्णय किया। जबकि अधिकारियों ने उसे हमले के दो दिन पहले पेय पदार्थ इरन-ब्रू की चार छोटी बोतलें, किचन फॉइल और पार्सल टेप खरीदते देखा था। अधिकारियों को आशंका थी कि इस वस्तुओं का इस्तेमाल नकली आत्मघाती बेल्ट बनाने में किया जा सकता है। अम्मान पर नजर रखी जा रही थी। न्यायाधीश निकोलस हिलियार्ड ने पुलिसकर्मियों की उनकी बहादुरी के लिए सराहना की। उन्होंने कहा,‘‘ अम्मान अपने जीवन को खतरे में डालने के लिए तुला हुआ था इसके विपरीत मेट्रोपॉलिटन पुलिस निगरानी दल ने खुद को नुकसान को रोकने के लिए समर्पित किया।’’ ऐसी खबरे थीं कि अम्मान ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या करने की योजना बनाई थी और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने का प्रण किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

विश्वकौन हैं डेविड स्जेले?,  किरण देसाई को हराकर 2025 का बुकर पुरस्कार जीता

कारोबारकौन थे गोपीचंद हिंदुजा?, लंदन के अस्पताल में निधन

विश्वटीपू सुल्तान की 2 पिस्तौल 11 लाख पाउंड और महाराजा रणजीत सिंह की पेंटिंग 9 लाख 52 हजार 500 पाउंड में बिकी, लंदन नीलामी में नए कीर्तिमान बनाया

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए