कुलभूषण जाधव मामलाः पाकिस्तान की ढिठाई, आईसीजे के फैसले पर अब तक अमल नहीं!

By संतोष ठाकुर | Published: July 26, 2019 08:43 AM2019-07-26T08:43:56+5:302019-07-26T08:43:56+5:30

अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने कुलभूषण जाधव के मामले में फैसला देते हुए जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की बात कही थी. अब इस मामले में भारत को पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है.

Kulbhushan Jadhav Case: Pakistan's dilemma, ICJ decision is not implemented yet! | कुलभूषण जाधव मामलाः पाकिस्तान की ढिठाई, आईसीजे के फैसले पर अब तक अमल नहीं!

कुलभूषण जाधव मामलाः पाकिस्तान की ढिठाई, आईसीजे के फैसले पर अब तक अमल नहीं!

अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने कुलभूषण जाधव के मामले में फैसला देते हुए जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की बात कही थी. अब इस मामले में भारत को पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है. यह माना जा रहा है कि पाक पर जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय दबाव है, वह काउंसलर पहुंच को लेकर जल्द कोई सूचना साझा कर सकता है.

इस मामले पर दोनों देश के बीच कूटनीतिक स्तर पर बातचीत को स्वीकार करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और संयुक्त सचिव रवीश कुमार ने कहा कि हम वियना समझौते के तहत पूर्ण काउंसलर पहुंच चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह पहुंच वकीलों, परिचितों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ होगी या फिर सीमति लोगों को कुलभूषण जाधव तक पहुंच दी जाएगी, यह पाक का जवाब आने के बाद ही तय होगा. हमें जवाब का इंतजार है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द इसको लेकर सूचना साझा करेगा.

अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले के मुताबिक यह कार्य त्वरित होना चाहिए था. हम काफी अनुरोध भेज चुके हैं क्या भारत ने पाक से इस मामले में तेजी लाने को कहा है? इस सवाल के जवाब में संयुक्त सचिव रवीश कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले के बाद ही यह कार्य हो जाना चाहिए था. हम पहले ही काफी अनुरोध भेज चुके हैं. तारीख का घोषणा जल्द संभव इधर, एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर जिस तरह से भारत और पाक की ओर से सावधानी के साथ बयानबाजी की जा रही है, उसे देखते हुए यह तय लगता है कि इस मामले पर जल्द ही काउंसलर एक्सेस-पहुंच की किसी तिथि की घोषणा होगी.

Web Title: Kulbhushan Jadhav Case: Pakistan's dilemma, ICJ decision is not implemented yet!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे