पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

By भाषा | Updated: October 15, 2021 23:24 IST2021-10-15T23:24:39+5:302021-10-15T23:24:39+5:30

Kovid restrictions relaxed in Pakistan, cinema halls and places of worship open | पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

पाकिस्तान में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील, सिनेमाघर और प्रार्थना स्थल खुले

इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर पाकिस्तान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों में और ढील प्रदान करते हुए टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा एक बैठक में यह निर्णय किया गया।

एनसीओसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि टीके की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों के लिए सिनेमाघरों और प्रार्थना स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है तथा सप्ताह में एक दिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय भी वापस ले लिया गया है।

घर के अंदर होने वाले वैवाहिक समारोह में अब 300 लोगों को बुलाया जा सकेगा और खुले में होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid restrictions relaxed in Pakistan, cinema halls and places of worship open

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे