कोविड-19: पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग टीकों के इस्तेमाल पर परीक्षण शुरू

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:41 IST2021-02-04T16:41:43+5:302021-02-04T16:41:43+5:30

Kovid-19: Trial on use of different vaccines for first and second doses | कोविड-19: पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग टीकों के इस्तेमाल पर परीक्षण शुरू

कोविड-19: पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग टीकों के इस्तेमाल पर परीक्षण शुरू

लंदन, चार फरवरी ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका संबंधी ऐसा परीक्षण शुरू किया गया जिसमें लोगों को पहली खुराक किसी और टीके की तथा दूसरी खुराक किसी अन्य टीके की दी जाएगी।

देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे इस तरह का विश्व का पहला परीक्षण करार दिया है।

सरकार की ओर से 70 लाख पाउंड की मदद वाले इस परीक्षण में पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग टीकों का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता पर इनके असर को देखा जाएगा।

उदाहरण के लिए इस परीक्षण में पहली खुराक के वास्ते ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका के टीके का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि दूसरी खुराक के लिए फाइजर/बायोएनटेक के टीके का इस्तेमाल किया जाएगा।

‘नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल इवैल्यूएशन कंसोर्टियम’ द्वारा यह परीक्षण ‘नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च’ से जुड़े आठ स्थलों पर किया जा रहा है।

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित मंत्री नदीम जहावी ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षण है जो अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल पर इन टीकों की सुरक्षा को लेकर व्यापक साक्ष्य उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Trial on use of different vaccines for first and second doses

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे