कोविड-19: चीन में बाहर से आए संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार, अब तक 4632 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2020 12:07 PM2020-04-18T12:07:23+5:302020-04-18T12:07:23+5:30

चीन में बाहर से आए कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,632 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मृतकों में से 50 फीसद मामले इस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान शहर से हैं।

Kovid-19: Number of infected patients from outside China crosses 1500 so far 4632 people died | कोविड-19: चीन में बाहर से आए संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार, अब तक 4632 लोगों की मौत

कोविड-19: चीन में बाहर से आए संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार

Highlightsचीन में बाहर से आए कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,632 हो गई है।चीन में कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 82,719 था जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है।

बीजिंग।चीन में बाहर से आए कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,632 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मृतकों में से 50 फीसद मामले इस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान शहर से हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने वुहान में नए आंकड़े सामने आने के बाद कोरोना वायरस के संशोधित राष्ट्रीय आंकड़े जारी किये हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 82,719 था जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है। देश में 1058 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 77,029 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

वुहान के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 325 नए मामलों के आने से बढ़कर 50,333 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1290 और लोगों की मौत के साथ ही बढ़कर 3,896 हो गई है। कोविड-19 के कारण शुक्रवार को किसी की मौत की खबर नहीं है। अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों द्वारा कोरोना वायरस मामलों की संख्या कथित तौर पर कम दिखाने, पारदर्शिता की कमी और इसकी उत्तपत्ति को लेकर लीपापोती करने के आरोपों के बीच चीन की तरफसे यह संशोधित आंकड़े जारी किये गए हैं। इस वायरस का मामला सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में वुहान के स्थानीय हुआनान सी-फूड बाजार में सामने आया था।

चीन में जिस तरह जनवरी और फरवरी में कोविड-19 के मामलों की गणना में बदलाव किया गया उससे काफी हद तक भ्रम की स्थिति बनी कि आखिर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में स्वास्थ्य संकट किस हद तक है। चीन ने इस बात से इनकार किया है कि उसने कोविड-19 के मामलों की स्थिति के बारे में कुछ भी छिपाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि वायरस के तेजी से हुए प्रसार के कारण गणना में कमी रही जिसकी वजह से चीन को मृतकों की संख्या बढ़ानी पड़ी। उन्होंने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि “कभी भी कुछ छिपाया नहीं गया और न ही हम कुछ भी छिपाने की इजाजत देंगे।”

एनएचसी ने कहा कि कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 17 आयातित मामले हैं। 10 अन्य मामले घरेलू संक्रमण के हैं। इनमें से सात मामले रूसी सीमा से लगे हीलांगजियांग प्रांत से हैं जहां रूस के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में चीनी लोगों के लौटने के बाद मामलों में बढ़ोतरी हुई है। दो मामले गुआंगदॉन्ग प्रांत से सामने आए हैंतो वहीं सिचुआन प्रांत में संक्रमण का एक मामला मिला है। एनएचसी ने कहा कि मुख्यभूमि में किसी की मौत की खबर नहीं है। उसने कहा कि शुक्रवार तक मुख्यभूमि में कुल 1,566 आयातित मामले सामने आए थे।

इसके साथ ही 54 ऐसे नए मामले भी मिले हैं जिनमें लक्षण नहीं नजर आ रहे, इनमें से तीन विदेश से आने वाले लोग शामिल हैं। इन्हें मिलाकर ऐसे कुल मामलों की संख्या 1,017 हो गई है। हांगकांग में शुक्रवार तक 1,021 संक्रमण के मामले सामने आए थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है। मकाउ में संक्रमण के 45 मामले मिले हैं। ताइवान में छह लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के कुल 395 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Kovid-19: Number of infected patients from outside China crosses 1500 so far 4632 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे