कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

By भाषा | Published: February 16, 2021 11:35 AM2021-02-16T11:35:49+5:302021-02-16T11:35:49+5:30

Kovid-19: Mexico begins vaccination of senior citizens | कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

मैक्सिको सिटी, 16 फरवरी (एपी) मैक्सिको ने देश की 300 से अधिक नगर पालिकाओं में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के टीके लगाने शुरू कर दिए। ‘एस्ट्राजेनेका’ की करीब 860,000 खुराक मिलने के बाद देश में टीकाकरण का यह अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत दूरस्थ ग्रामीण समुदायों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। भोर से पहले 60 साल से अधिक आयु के कई लोग टीका लगाने के लिए पंक्तियों में खड़े नजर भी आए। सैन्य विमानों, हेलिकॉप्टर और ट्रकों की मदद से शाम चार बजे तक करीब 23,370 खुराक पहुंचाई गई थी। ठंड के कारण उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में कई जगह टीकाकरण केन्द्र खुल नहीं पाए।

मिल्पा अल्टा में टीका लगवाने के लिए पंक्ति में खड़े किसान जोस लुईस गोन्जालेज ने कहा, ‘‘ आज जश्न मनाने का दिन है। हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और सरकार के बेहद आभारी हैं।’’

स्वास्थ्य कर्मी इस दौरान टीका लगवाने आए बुजुर्गों की निजी जानकारी लेते, उनका तापमान और रक्तचाप मापते दिखे। टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट केन्द्र पर ही रुकने को कहा गया था, ताकि किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का तुरंत उपचार किया जा सके।

सरकार ने स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य स्थानों पर करीब 1000 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए हैं।

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने सोमवार को कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी के कारण मैक्सिको के उत्तरी-पश्चिमी दूरस्थ इलाकों में टीके नहीं पहुंच पाए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का सामान लाने ले जाने के लिए तैनात सशस्त्र बल वहां टीके पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मैक्सिको में पिछले साल मध्य दिसम्बर में ‘फाइज़र’ के टीके की 7,26,000 खुराक के साथ कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था। यहां कोविड-19 के करीब 20 लाख मामले सामने आए हैं और कम से कम 1,74,657 लोगों की वायरस से मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Mexico begins vaccination of senior citizens

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे