क्वाड बैठक में कोविड-19, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करने को उत्सुक हूं: मॉरिसन

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:53 IST2021-03-12T15:53:37+5:302021-03-12T15:53:37+5:30

Kovid-19, keen to discuss challenges to Indo-Pacific region in quad meeting: Morrison | क्वाड बैठक में कोविड-19, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करने को उत्सुक हूं: मॉरिसन

क्वाड बैठक में कोविड-19, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा करने को उत्सुक हूं: मॉरिसन

(नताशा चाकू)

मेलबर्न, 12 मार्च अमेरिका, भारत और जापान के नेताओं के साथ होने वाली अपनी पहली क्वाड बैठक को ‘‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा तथा समुद्री चुनौतियों के मुद्दों पर ‘‘करीबी मित्रों’’ के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हैं।

‘क्वाड’ दरअसल चार देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है और 2007 में इसकी स्थापना के बाद से इन चार सदस्यों देशों के प्रतिनिधि समय-समय पर मिलते रहे है।

शुक्रवार को डिजिटल तरीके से होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भागीदारी करेंगे।

मॉरिसन ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी, जापान के प्रधानमंत्री सुगा के साथ डिजिटल बैठक में शामिल होऊंगा।’’

उन्होंने इन देशों के नेताओं के साथ बैठक को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया और कहा कि वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

मॉरिसन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह चार राष्ट्रों के बारे में है जिनके हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दीर्घकालिक हित जुड़े हैं। हमारे लिए यह वह स्थान है जहां हम रहते हैं, जहां जापान है, जहां भारत है और जहां अमेरिका की लंबे समय से मौजूदगी रही है। इसलिए यह (बातचीत) हिंद-प्रशांत में शांति और स्थिरता के लिए अहम है और इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देशों को लाभ होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि कई अन्य मुद्दे होंगे जिन पर बातचीत होगी और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तकनीकी साझेदारी आवश्यक होगी। इसलिए, यह एक ऐतिहासिक क्षण है और मुझे लगता है कि यह दुनिया में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम कई वर्षों से काम कर रहे हैं। हमारा यह लक्ष्य रहा है कि हम इन नेताओं को बैठक में एक साथ देखें।’’

इस डिजिटल बैठक के लगभग 90 मिनट तक चलने की उम्मीद है और इस दौरान सभी चारों नेता स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपने दृष्टिकोण सामने रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19, keen to discuss challenges to Indo-Pacific region in quad meeting: Morrison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे