कोविड-19: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों ने भारत की मदद के लिए 50 लाख डॉलर जुटाए

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:20 IST2021-08-04T10:20:56+5:302021-08-04T10:20:56+5:30

Kovid-19: Indian-American doctors raise $ 5 million to help India | कोविड-19: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों ने भारत की मदद के लिए 50 लाख डॉलर जुटाए

कोविड-19: भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों ने भारत की मदद के लिए 50 लाख डॉलर जुटाए

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, चार अगस्त भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों ने कोविड-19 संबंधी चुनौतियों से निपटने में भारत की मदद के लिए 50 लाख डॉलर जुटाए हैं।

भारतीय मूल के चिकित्सकों के संगठन ‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन-ओरिजिन’ (एएपीआई) ने मंगलवार को बताया कि प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों द्वारा जुटाए गई राशि का इस्तेमाल भारत के 45 अस्पतालों में 2,300 ऑक्सीजन सांद्रक, 100 वेंटिलेटर और 100 ‘हाई-फ्लो नेज़ल कैनुला’ मशीन प्रदान करने के लिए किया गया।

एएपीआई अमेरिका में सबसे बड़ा जातीय चिकित्सा संगठन है, जो देश में 1,00,000 से अधिक चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करता है।

एएपीआई की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोटिमुकुला ने कहा, ‘‘एएपीआई और भारतीय समुदाय के सदस्यों की उदारता अभूतपूर्व रही है।’’

अगस्त के अंत तक भारत में तीसरी लहर आने की खबरों के बीच एएपीआई ने कहा कि वह कई एजेंसियों और भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि भारत के सुदूर इलाकों में आपूर्ति की जा सके।

एएपीआई की उपाध्यक्ष डॉ. अंजना समादर ने कहा, ‘‘ एएपीआई बाकी राशि का इस्तेमाल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए करता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Indian-American doctors raise $ 5 million to help India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे