कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल की घोषणा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 11:28 IST2021-07-23T11:28:58+5:302021-07-23T11:28:58+5:30

Kovid-19: Declaration of emergency in New South Wales, Australia | कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल की घोषणा

कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल की घोषणा

सिडनी, 23 जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा कर दी है।

न्यू साउथ वेल्स की राज्य सरकार के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 136 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई। मध्य जून में संक्रमण के कहर के बढ़ने के बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं।

प्रीमियर ग्लैडीस बेरेजिक्लियन ने सिडनी के पश्चिम और दक्षिण में बुरी तरह प्रभावित उपनगरों के लिए और अधिक टीके उपलब्ध कराने का संघीय सरकार से आह्वान किया है।

सिडनी में करीब एक माह से लॉकडाउन लगा है। कोविड-19 का ‘डेल्टा’ स्वरूप सिडनी से विक्टोरिया और फिर वहां से साउथ वेल्स राज्य में फैला। इन राज्यों में भी लॉकडाउन लगा है। ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ की आबादी में से आधी आबादी लॉकडाउन का सामना कर रही है जबकि केवल 15 प्रतिशत वयस्क लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Declaration of emergency in New South Wales, Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे