ब्रिटिश सांसद की हत्या : मामले के इस्लामी आतंकवाद से संबंध होने के पहलू की जांच की जा रही

By भाषा | Published: October 16, 2021 06:24 PM2021-10-16T18:24:39+5:302021-10-16T18:24:39+5:30

Killing of British MP: Aspects of the case being linked to Islamic terrorism | ब्रिटिश सांसद की हत्या : मामले के इस्लामी आतंकवाद से संबंध होने के पहलू की जांच की जा रही

ब्रिटिश सांसद की हत्या : मामले के इस्लामी आतंकवाद से संबंध होने के पहलू की जांच की जा रही

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 अक्टूबर लंदन महानगर पुलिस मुख्यालय ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने शनिवार को कहा कि उसका आतंकवाद रोधी कमान कंजरवेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की हत्या की जांच का नेतृत्व कर रहा है। साथ ही, पुलिस एसेक्स में हुए इस हमले का इस्लामी आतंकवाद से संभावित संबंध की जांच कर रही है।

सोमालियाई मूल के माने जा रहे 25 वर्षीय एक ब्रिटिश व्यक्ति को हत्या के संदेह में मौके से गिरफ्तार किया गया और वह दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड में एसेक्स के एक थाने में हिरासत में है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और विपक्षी लेबर नेता सर केर स्टार्मर ने शनिवार सुबह लेह ऑन सी में स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट चर्च में, घटना स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

महानगर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवाद रोधी पुलिसिंग के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय समन्वयक, उप सहायक आयुक्त डीन हेयडन ने घटना को आतंकवादी गतिविधि घोषित किया। शुरूआती जांच में यह खुलासा हुआ है इसके लिए संभवत: इस्लामी चरमपंथ से प्रेरण मिली थी।’’

जांच का नेतृत्व महानगर पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान पूर्वी क्षेत्र विशेषज्ञ अभियान इकाई और एसेक्स पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को वीडियो फुटेज के साथ जांच में सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने संसद सदस्यों की सुरक्षा समीक्षा की घोषणा की है। पटेल ने अपनी पार्टी के दिवंगत सहकर्मी को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killing of British MP: Aspects of the case being linked to Islamic terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे