खशोगी हत्याकांड: कहां है अमेरिकी पत्रकार की लाश? सऊदी ने उस कुएं की तलाशी की नहीं दी इजाजत 

By भाषा | Published: October 24, 2018 07:27 PM2018-10-24T19:27:40+5:302018-10-24T19:27:40+5:30

वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले खशोगी की दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी। वह तुर्की की एक महिला से शादी करने के लिए वहां कुछ दस्तावेज हासिल करने गए थे।

Khashogi massacre: Where is the American journalist's body? Saudi not allowed to search the well | खशोगी हत्याकांड: कहां है अमेरिकी पत्रकार की लाश? सऊदी ने उस कुएं की तलाशी की नहीं दी इजाजत 

फाइल फोटो

सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस्तांबुल स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में मौजूद एक कुएं में तलाशी लेने की तुर्की पुलिस को इजाजत देने से इनकार कर दिया है। पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड की जांच के तहत यह इजाजत मांगी गई थी। 

तुर्की पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए इस महीने वाणिज्य दूतावास की दो बार और सऊदी महावाणिज्य दूत के आवास की तलाशी ली है।

वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले खशोगी की दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी। वह तुर्की की एक महिला से शादी करने के लिए वहां कुछ दस्तावेज हासिल करने गए थे। 

एनादोलु समाचार एजेंसी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि तुर्की पुलिस को सऊदी अधिकारियों ने वाणिज्य दूतावास के बगीचे में स्थित एक कुएं की तलाशी लेने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। 

तुर्की इस हत्याकांड की खुद की जांच कर रहा है। लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि खशोगी का शव कहां है। 

Web Title: Khashogi massacre: Where is the American journalist's body? Saudi not allowed to search the well

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे