सैन फ्रांसिस्को: भारतीय दूतावास पर हमला कर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने की जमकर तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के समक्ष जताया कड़ा विरोध

By भाषा | Published: March 21, 2023 07:41 AM2023-03-21T07:41:32+5:302023-03-21T07:48:36+5:30

मामले में बोलते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘‘अमेरिकी सरकार को राजनयिकों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उसके दायित्व की याद दिलाई गई। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया।’’ मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ‘‘वाशिंगटन में हमारे दूतावास ने भी अमेरिकी विदेश विभाग को इसी तरह की चिंताओं से अवगत कराया।’’

Khalistani protesters ransacked the San Francisco Indian Embassy ​​India expressed strong protest to America | सैन फ्रांसिस्को: भारतीय दूतावास पर हमला कर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने की जमकर तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के समक्ष जताया कड़ा विरोध

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsसैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ की गई है। इस हमले को लेकर ने भारत ने अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया है। ऐसे में अमेरिकी सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने के लिए भी कहा गया है।

नई दिल्ली: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर भारत ने सोमवार को यहां अमेरिकी दूतावास प्रभारी के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने के लिए कहा गया है। 

मामले में क्या बोला विदेश मंत्रालय

इस पर बोलते हए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘‘नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास प्रभारी के साथ एक बैठक में, भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास, परिसर में तोड़फोड़ पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार को राजनयिकों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उसके दायित्व की याद दिलाई गई। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया।’’ 

मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ‘‘वाशिंगटन में हमारे दूतावास ने भी अमेरिकी विदेश विभाग को इसी तरह की चिंताओं से अवगत कराया।’’ आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी। 

क्या है पूरा मामला

खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने शहर की पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए। वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही इन झंडों को हटा दिया। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों का एक समूह वाणिज्य दूतावास परिसर में घुस गया और दरवाजे और खिड़कियों पर लोहे की छड़ों से प्रहार करना शुरू कर दिया था। 
 

Web Title: Khalistani protesters ransacked the San Francisco Indian Embassy ​​India expressed strong protest to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे