करन जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कृत किया गया

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:33 IST2021-07-11T18:33:53+5:302021-07-11T18:33:53+5:30

Karan Johar and Asif Kapadia honored at London Indian Film Festival | करन जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कृत किया गया

करन जौहर और आसिफ कपाड़िया को लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कृत किया गया

लंदन, 11 जुलाई विख्यात फिल्मकार करन जौहर और आसिफ कपाड़िया को सिनेमा में योगदान के लिये लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) में आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले सप्ताह एलआईएफएफ 2021 के समापन समारोह में अन्य हस्तियों समेत जौहर और कपाड़िया को भी यह पुरस्कार दिया गया।

जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है। ‘बागरी फॉउंडेशन’ और ‘ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट’ के तत्वावधान में इस साल महोत्सव का आयोजन डिजिटल और भौतिक दोनों रूप में किया गया था।

एलआईएफएफ के कार्यकारी और कार्यक्रम निर्देशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा, “मजबूत टीम के कारण हम ऑनलाइन माध्यम से महोत्सव का आयोजन करने में सफल रहे और चुनौतियों के बावजूद सिनेमा दोबारा पर काम कर सके। हम उन सिनेमा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें नई मार्केटिंग रणनीति अपनाने और दर्शकों को आकर्षित करने में सहयोग दिया।”

इस साल के महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन और जाह्नवी कपूर को भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karan Johar and Asif Kapadia honored at London Indian Film Festival

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे