विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की, अगली सुनवाई 30 मई को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 07:41 PM2019-05-02T19:41:22+5:302019-05-02T19:41:22+5:30

असांज ने न्यायाधीश माइकल स्नो से कहा कि वह अमेरिका भेजे जाने के लिए अपनी सहमति नही देंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद प्रत्यर्पित होने की इच्छा नहीं रखता हूं क्योंकि मेंने पत्रकारिता की है और इस काम के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं और कई लोगों की जिंदगिंया बचाई है।’’

Julian Assange, appeared in a British court on Thursday for an initial hearing on whether he will be extradited to the United States to face prosecution in connection with one of the most serious leaks of classified material in American history. | विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की, अगली सुनवाई 30 मई को

जूलियन असांज ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को कानूनी लड़ाई शुरू कर दी।

Highlightsसुनवाई के साथ ही प्रत्यर्पण की लंबी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी। असांज लंदन के बेलमार्श जेल से एक वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए थे।

विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को कानूनी लड़ाई शुरू कर दी। उन पर अमेरिकी सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने का आरोप है। असांज लंदन के बेलमार्श जेल से एक वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए थे।

उन्हें जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को 50 सप्ताह की सजा सुनाई गई है। असांज ने न्यायाधीश माइकल स्नो से कहा कि वह अमेरिका भेजे जाने के लिए अपनी सहमति नही देंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद प्रत्यर्पित होने की इच्छा नहीं रखता हूं क्योंकि मेंने पत्रकारिता की है और इस काम के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं और कई लोगों की जिंदगिंया बचाई है।’’

इस सुनवाई के साथ ही प्रत्यर्पण की लंबी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी। 

Web Title: Julian Assange, appeared in a British court on Thursday for an initial hearing on whether he will be extradited to the United States to face prosecution in connection with one of the most serious leaks of classified material in American history.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे