ब्रेक्जिट पर ताजी हार के बाद जॉनसन ने ब्रिटिश संसद को किया निलंबित

By भाषा | Published: September 11, 2019 02:48 AM2019-09-11T02:48:23+5:302019-09-11T02:48:23+5:30

सरकार के अनुरोध पर इसके बाद संसद को निलंबित- या सत्रावसान- 14 अक्टूबर तक के लिये निलंबित कर दिया गया। इस कदम से जॉनसन को थोड़ी राहत मिलेगी और बागी सांसदों के खिलाफ अपनी अगली रणनीति तैयार करने के लिये उन्हें वक्त मिल जाएगा।

Johnson suspended British Parliament after fresh defeat at Brexit | ब्रेक्जिट पर ताजी हार के बाद जॉनसन ने ब्रिटिश संसद को किया निलंबित

ब्रेक्जिट पर ताजी हार के बाद जॉनसन ने ब्रिटिश संसद को किया निलंबित

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की ‘बागी’ संसद को पांच हफ्तों के लिये निलंबित कराने की अपनी योजना में सफल हो गए हैं लेकिन बिना समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने के लिये दृढ़ सांसदों से अपने पहले लंबे टकराव के दौरान उन्हें ज्यादा सफलता मिलती नजर नहीं आई।

ब्रेक्जिट को लेकर जॉनसन और संसद के बीच चल रही तनातनी के बीच सांसदों ने यूरोपीय संघ छोड़ने की सरकार की योजना को तीन बार विफल कर दिया। इसके बाद संसद को पांच हफ्ते के लिये निलंबित कर दिया गया। आधीरात के बाद तक चले सत्र में संसद ने सरकार को आदेश दिया कि वह अपनी ब्रेक्जिट योजना के बारे में निजी संवाद जारी करे और राजनीतिक गतिरोध तोड़ने के लिये मध्यावधि चुनावों की जॉनसन की मांग को खारिज कर दिया।

सरकार के अनुरोध पर इसके बाद संसद को निलंबित- या सत्रावसान- 14 अक्टूबर तक के लिये निलंबित कर दिया गया। इस कदम से जॉनसन को थोड़ी राहत मिलेगी और बागी सांसदों के खिलाफ अपनी अगली रणनीति तैयार करने के लिये उन्हें वक्त मिल जाएगा।

विपक्ष ने हालांकि उन पर लोकतांत्रिक जांच से बचने का प्रयास करने का आरोप लगाया। आमतौर पर यह सामान्य सत्रावसान होता लेकिन विरोधी सांसदों द्वारा हाउस ऑफ कामंस चैंबर में ‘शर्म करो’ के नारे लगाने और “निरुत्तर” लिखी तख्तियां दिखाए जाने के बाद वहां हंगामेदार स्थिति बन गई।

हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष जॉन बरको ने संसद के निलंबन पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “यह मानक या सामान्य सत्रावसान नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह दशकों में सबसे लंबा है और यह शासकीय आदेश के कृत्य को दर्शाता है।” संसद के तीन सितंबर को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शुरू हुए सत्र के दौरान पूरा हफ्ता ही प्रधानमंत्री के लिये परेशानियां खड़ी करने वाला रहा। 

Web Title: Johnson suspended British Parliament after fresh defeat at Brexit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे