जॉनसन ने ब्रेग्जिट तनाव के बीच यूरोपीय संघ के नेताओं से की मुलाकात

By भाषा | Published: June 12, 2021 04:44 PM2021-06-12T16:44:39+5:302021-06-12T16:44:39+5:30

Johnson meets EU leaders amid Brexit tensions | जॉनसन ने ब्रेग्जिट तनाव के बीच यूरोपीय संघ के नेताओं से की मुलाकात

जॉनसन ने ब्रेग्जिट तनाव के बीच यूरोपीय संघ के नेताओं से की मुलाकात

फॉलमाउथ (इंग्लैंड), 12 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेग्जिट के बाद यूरोपीय संघ के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की। उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर ये बैठकें की।

जॉनसन ने यूरोपीय संघ के नेताओं, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल से भी कारबिस बे रिजॉर्ट में शनिवार को मुलाकात की, जहां जी-7 के नेता एकत्रित हुए हैं।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच उत्तरी आयरलैंड को लेकर कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन का इकलौता ऐसा क्षेत्र है, जिसकी यूरोपीय संघ के साथ जमीनी सीमाएं हैं।

यूरोपीय संघ ब्रिटेन के बाकी हिस्सों से उत्तरी आयरलैंड आ रहे कुछ सामानों पर नयी जांच की प्रक्रिया लागू करने में देरी को लेकर ब्रिटेन से नाराज है, जबकि ब्रिटेन का कहना है कि जांच से कारोबारों पर बड़ा बोझ पड़ रहा है और उत्तरी आयलैंड की शांति भंग हो रही है, जो बहुत मुश्किल से हासिल की गई।

यूरोपीय संघ धमकी दे रहा है कि अगर ब्रिटेन ने पूरी तरह से जांच प्रक्रिया लागू नहीं की तो वह कानूनी कार्रवाई करेगा। इस जांच प्रक्रिया में अगले महीने से इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स से उत्तरी आयरलैंड जा रहे ठंडे मांस पर प्रतिबंध शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson meets EU leaders amid Brexit tensions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे