जॉनसन एंड जॉनसन ने यूरोप में अपना कोविड रोधी टीका लाने में देरी करने की घोषणा की

By भाषा | Published: April 13, 2021 08:11 PM2021-04-13T20:11:30+5:302021-04-13T20:11:30+5:30

Johnson & Johnson announced delay in bringing anti-cavid vaccine to Europe | जॉनसन एंड जॉनसन ने यूरोप में अपना कोविड रोधी टीका लाने में देरी करने की घोषणा की

जॉनसन एंड जॉनसन ने यूरोप में अपना कोविड रोधी टीका लाने में देरी करने की घोषणा की

बर्लिन, 13 अप्रैल (एपी) जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह यूरोप में अपने कोरोना वायरस रोधी टीके को लाने में कुछ विलंब कर रहा है। इस बीच अमेरिका में खून के थक्के जमने के कुछ दुर्लभ मामलों की जांच हो रही है।

कंपनी ने अपने निर्णय की घोषणा मंगलवार को की। इससे पहले अमेरिका के नियामक ने कहा था कि वह इस कंपनी का टीका लगाए जाने पर रोक की सिफारिश कर रहे हैं क्योंकि वह खून के खतरनाक थक्के जमने की रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, “ हम यूरोपीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर इन मामलों की समीक्षा कर रहे हैं।”

उसने कहा, “ हमने यूरोप में अपना टीका लाने में विलंब करने का निर्णय किया है।”

टीके की हजारों खुराकों की खेप आगामी कुछ सप्ताह में यूरोप पहुंचनी थी।

इससे पहले मंगलवार को दिन में जर्मनी में जॉनसन एंड जॉनसन से टीके से टीकाकरण रोकने की संभावना पर पूछने जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम में तत्काल बदलाव की कोई योजना नहीं है।

यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी ने कहा कि उसने जॉनसन एंड जॉनसन टीका लगवाने वाले लोगों में खून के थक्के जमने की रिपोर्ट की समीक्षा शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson & Johnson announced delay in bringing anti-cavid vaccine to Europe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे