इजरायली-अमेरिकी बंधकों की हत्या पर राष्ट्रपति जो बाइडन का फूटा गुस्सा, बोले- '...समय आ गया'

By आकाश चौरसिया | Updated: September 1, 2024 12:56 IST2024-09-01T12:36:35+5:302024-09-01T12:56:16+5:30

गाजा के शहर राफाह में इजरायली-अमेरिकन 6 बंधकों की हत्या पर व्हाइट हाउस में बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अब समय आ गया, जब इसे बंद किया जाए।

Joe biden comments on Israel American six hostages death said time for war to end | इजरायली-अमेरिकी बंधकों की हत्या पर राष्ट्रपति जो बाइडन का फूटा गुस्सा, बोले- '...समय आ गया'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsराष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिया बड़ा बयान साथ में उन्होंने कहा कि अब इसे रोका जाना चाहिए हालांकि, सामने आया दृश्य काफी हिला देने वाला है, जिसे लेकर राष्ट्रपति गुस्से में आकर बोलें

नई दिल्ली: अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा के शहर राफाह में इजरायली-अमेरिकी  6 बंधकों की हत्या को लेकर कहा कि यह बहुत हिला देने वाला दृश्य है। अब किसी भी हालत में इस तरह के दृश्य को रोका जाना चाहिए, इसे उचित समझौते के तहत अब रोक देना चाहिए। गौरतलब है कि इन सभी की हत्या गाजा-पट्टी में हुई और इसमें हमास नेताओं का हाथ है, ऐसा राष्ट्रपति जो बाइडन ने माना। 

31 अगस्त को जो बाइडन ने धमकी भरे लहजे में सभी को छोड़ देने के लिए हमास नेताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने ये भी माना कि इसके पीछे हमास से जुड़े आतंकियों का हाथ है। उन्होंने फिलिस्तीनी समूह द्वारा बंधक बनाए गए शेष बचे लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते पर दिन-रात काम करने की कसम भी खाई।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायली सेना ने छह लाशों को रिकवर किया, जो उन्हें रफाह शहर की टनल के जरिए प्राप्त हुई। इसके पीछे हमास के हाथ होने की संभावना बार-बार जताते हुए अपना गुस्सा करते हुए विरोध जताया। 

व्हाइट हाउस में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, हमास आतंकवादियों के द्वारा मारे गए इजरायली-अमेरिकन लोगों में एक अमेरिकन भी शामिल था, जिसे लेकर वो काफी गुस्से में दिखे। अमेरिका राष्ट्रपति ने उनका नाम बोलते कहा कि हैरिश गोल्डबर्ग-पोलिन है। 

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के बयान को दोहराते कहा कि टाइम्स ऑफ इजरायल कहा कि 6 बंधकों को दक्षिणी गाजा के राफाह शहर से कवर किया। रिपोर्ट में बताया गया कि आईडीएफ ग्रुप के मौके पर पहुंचने से पहले उनकी बुरी तरह से हत्या की गई थी। 

Web Title: Joe biden comments on Israel American six hostages death said time for war to end

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे