Joe Biden celebrates Diwali White House: ‘व्हाइट हाउस’ में दीपावली धूम?, राष्ट्रपति बाइडन के साथ 600 से अधिक भारतीय-अमेरिकी शामिल, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 11:49 IST2024-10-29T11:48:08+5:302024-10-29T11:49:16+5:30

Joe Biden celebrates Diwali White House: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

Joe Biden celebrates Diwali White House lauds Kamala Harris I am proud that see video watch  Sunita Williams Message Indian Americans | Joe Biden celebrates Diwali White House: ‘व्हाइट हाउस’ में दीपावली धूम?, राष्ट्रपति बाइडन के साथ 600 से अधिक भारतीय-अमेरिकी शामिल, देखें वीडियो

file photo

Highlightsदिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।

Joe Biden celebrates Diwali White House: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है।

 

सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।’’ चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया।

 

इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा। व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

Web Title: Joe Biden celebrates Diwali White House lauds Kamala Harris I am proud that see video watch  Sunita Williams Message Indian Americans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे